Hindi

कौन है छठ पूजा से पहले छा जाने वाली बिहारी लड़की, मोदी भी हुए मुरीद

Hindi

बिहार का महापर्व छठ पूजा शुरू...

 बिहार का महापर्व छठ पूजा 5 नवंबर से शुरू हो जाएगा। पूरे प्रदेश में भक्तिमय माहौल है, हर ओर छठ मैया के गीत बज रहे हैं। इसी बीच एक बिहारी लड़की का एक गीत हर कोई गुनगुना रहा है।

Image credits: social media
Hindi

'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी'

दरअसल, यह बिहार लड़की कोई और नहीं, स्वाति मिश्रा हैं, जिनका एक भजन 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' पूरे देश में हर किसी ने गाया है। जिससे उनकी अलग पहचान बनी है।

Image credits: social media
Hindi

स्वाति मिश्रा का एक और गीत वायरल

स्वाति मिश्रा ने छठ पूजा के लिए एक गीत गाया है, जिसके बोल हैं 'जोड़े-जोड़े फलवा...इन दिनों बिहार में खूब छाया हुआ है, हर कोई यह गीत गा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

PM मोदी भी इनके गीत के मुरीद

बता दें कि स्वाति मिश्रा के गीत 'राम आएंगे' के मुरीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं, उन्होंने खुद इसको ट्वीट किया था। साथ ही भजन और गायिका की तारीफ की थी।

Image credits: social media
Hindi

छपरा जिले छोटे से गांव में हुआ जन्म

स्वाति मूल रूप से बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं। उनका जन्म जिले के सदर प्रखंड के माला गांव में हुआ है। उनका परिवार बिहार में रहता है।

Image credits: social media
Hindi

छपरा से मुंबई का सफर

बचपन से गाने का शौक रहने वाली स्वाति ने कई गीत गाए हैं। वह सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने छपरा से मुंबई का सफर किया। अब वह मुंबई में सेटल हैं।

Image credits: social media
Hindi

एक गीत से रातोंरात बनी स्टार

स्वाति के एक गीत राम आएंगे तो…ने उन्हें स्टार बना दिया है। राम मंदिर स्थापना में उनको अयोध्या बुलाया गया था। उनके इस गीत को हर राम भक्त ने सुना और गाया है।

Image credits: social media

लॉरेंस बिश्नोई जैसे गुंडे को 24 घंटे में खत्म कर दूं, अब किसने दी धमकी

बिहारियों के तबाही की 7 तस्वीरें: मदद करने आया हेलिकॉप्टर भी डूब गया

लाखों बिहारियों पर मंडराया खतरा:गांव से शहर तक खौफ, डरावनी ये तस्वीरें

अलंकृता साक्षी को गूगल में 60 लाख का पैकेज, बिहार की बेटी ने किया कमाल