कौन है छठ पूजा से पहले छा जाने वाली बिहारी लड़की, मोदी भी हुए मुरीद
Bihar Nov 04 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
बिहार का महापर्व छठ पूजा शुरू...
बिहार का महापर्व छठ पूजा 5 नवंबर से शुरू हो जाएगा। पूरे प्रदेश में भक्तिमय माहौल है, हर ओर छठ मैया के गीत बज रहे हैं। इसी बीच एक बिहारी लड़की का एक गीत हर कोई गुनगुना रहा है।
Image credits: social media
Hindi
'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी'
दरअसल, यह बिहार लड़की कोई और नहीं, स्वाति मिश्रा हैं, जिनका एक भजन 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' पूरे देश में हर किसी ने गाया है। जिससे उनकी अलग पहचान बनी है।
Image credits: social media
Hindi
स्वाति मिश्रा का एक और गीत वायरल
स्वाति मिश्रा ने छठ पूजा के लिए एक गीत गाया है, जिसके बोल हैं 'जोड़े-जोड़े फलवा...इन दिनों बिहार में खूब छाया हुआ है, हर कोई यह गीत गा रहा है।
Image credits: social media
Hindi
PM मोदी भी इनके गीत के मुरीद
बता दें कि स्वाति मिश्रा के गीत 'राम आएंगे' के मुरीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं, उन्होंने खुद इसको ट्वीट किया था। साथ ही भजन और गायिका की तारीफ की थी।
Image credits: social media
Hindi
छपरा जिले छोटे से गांव में हुआ जन्म
स्वाति मूल रूप से बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं। उनका जन्म जिले के सदर प्रखंड के माला गांव में हुआ है। उनका परिवार बिहार में रहता है।
Image credits: social media
Hindi
छपरा से मुंबई का सफर
बचपन से गाने का शौक रहने वाली स्वाति ने कई गीत गाए हैं। वह सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने छपरा से मुंबई का सफर किया। अब वह मुंबई में सेटल हैं।
Image credits: social media
Hindi
एक गीत से रातोंरात बनी स्टार
स्वाति के एक गीत राम आएंगे तो…ने उन्हें स्टार बना दिया है। राम मंदिर स्थापना में उनको अयोध्या बुलाया गया था। उनके इस गीत को हर राम भक्त ने सुना और गाया है।