बिहार की सबसे यंगेस्ट MLA बनी मैथिली ठाकुर, जानिए एजुकेशन और नेटवर्थ
Bihar Nov 14 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Getty
Hindi
सिंगर से विधायक बनीं मैथिली ठाकुर
सुरों की सरताज कहे जाने वाली 25 साल की मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा का चुनाव जीत लिया है। वह सिंगर से विधायक बन गई हैं। अब राजनीति की दुनिया में में भी उनका जलवा दिखेगा।
Image credits: Facebook- Maithili Thakur
Hindi
अमित शाह ने किया था मैथिली का प्रचार
लोकगीत गायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के टिकट पर बिहार की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ा था। जिनका प्रचार करने के लिए खुद देश के गृहमंत्री अमित शाह रैली करने पहुंचे थे।
Image credits: Facebook- Maithili Thakur
Hindi
मैथिली का परिवार संगीत से जुड़ा
मैथिली का परिवार संगीत से जुड़ा है। उनके पिता रमेश ठाकुर संगीतकार हैं और मां होममेकर। वहीं उनके दो छोटे भाई-बहन भी संगीत में दिलचस्पी रखते हैं। कभी सोचा नहीं था वह विधायक बनेंगी।
Image credits: Facebook- Maithili Thakur
Hindi
कितनी पढ़ी लिखी हैं मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर पढ़ने में काफी होशियार रही हैं। उन्होंने स्कॉलरशिप मिली थी, उन्होंने दिल्ली के बाल भवन इंटरनेशनल स्कूलिंग और दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल है।
Image credits: Facebook- Maithili Thakur
Hindi
मैथिली ठाकुर के पास कितनी संपत्ति?
मैथिली की अगर संपत्ति की बात करें तो हलफनामे में उन्होंने 2.32 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 1.5 करोड़ की अचल संपत्ति बताई है। उनकी टोटल नेटवर्थ 3.82 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
Image credits: Facebook- Maithili Thakur
Hindi
मैथिली ठाकुर कैसे करती हैं कमाई
बता दें कि सिंगर मैथिली ठाकुर सिंगिंग के लाइव शो, सोशल मीडिया और कई ब्रांड एंडोर्स करके भी कमाई करती हैं। देश ही नहीं वह विदेश में भी शोज करने जाती हैं।
Image credits: Facebook- Maithili Thakur
Hindi
कई रियलटी शो में रहीं विनर
मैथिली ठाकुर काफी कम उम्र से गाना गा रही हैं। 13 साल की उम्र में सारेगामापा लिटिल चैप्स और इंडियन आइडल जूनियर में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। पीएम मोदी भी उन्हें अवॉर्ड दे चुके हैं।