कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान: पटना ट्रैफिक की नई व्यवस्था
Bihar Nov 04 2025
Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:Social Media
Hindi
पटना में कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष ट्रैफिक प्लान
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना ट्रैफिक पुलिस ने खास व्यवस्था की है। मुख्य मार्गों पर वाहनों की एंट्री सीमित रहेगी ताकि गंगा स्नान में कोई परेशानी न हो।
Image credits: Social Media
Hindi
कारगिल चौक से गायघाट तक वाहनों की नो एंट्री
कारगिल चौक से पूरब गायघाट तक किसी भी वाहन का परिचालन नहीं होगा। श्रद्धालु केवल तय पार्किंग स्थलों तक ही वाहन ले जा सकेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
कहां होगी पार्किंग? ट्रैफिक विभाग ने बताई जगहें
श्रद्धालुओं को गायघाट, धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर और बिस्कोमान गोलंबर के पास बने पार्किंग स्थलों में वाहन खड़े करने की अनुमति दी गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक
कार्तिक पूर्णिमा के दौरान बस, ट्रक, जेसीबी जैसे भारी वाहनों का पटना में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रूट तय किए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
जेपी सेतु पर यातायात रहेगा नियंत्रित
4 नवंबर की रात 10 बजे से 5 नवंबर सुबह 11 बजे तक सोनपुर, छपरा से पटना आने वाले वाहनों को जेपी सेतु से नहीं गुजरने दिया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
गांधी मैदान, कुर्जी और बांस घाट पर पार्किंग सुविधा
श्रद्धालु गांधी मैदान, कुर्जी घाट और बांस घाट के पास बने निर्धारित पार्किंग स्थलों में वाहन पार्क कर पैदल घाट तक पहुंच सकेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रद्धालुओं से अपील: ट्रैफिक नियमों का पालन करें
पटना ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग नियमों का पालन करें ताकि व्यवस्था बनी रहे।