बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। पटना से लेकर पूर्णिया और भागलपुर-छपरा तक वोट देने के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनों लगी हैं।
लोकतंत्र के महापर्व की अनोखी तस्वीर वैशाली के भगवानपुर की है। जहां वोटर केदार प्रसाद यादव भैंस पर चढ़कर वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा, वाहन बंद है, इसलिए हम भैंस पर बैठकर आए है।
बिहार में वोटर को कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए पुलिस से लेकर सेना के जवान जगह-जगह तैनात हैं। तस्वीर में देख सकते हैं एक जवान शरीर से कमजोर मतदाता को गोद में लेकर बूथ तक लाया।
अभी तक आपने बाइक और कार-बस से वोटर को आते जाते देखा होगा। लेकिन दरभंगा के कुशेश्वरस्थान के इटहर पंचायत के चौकिया गांव के लोग नाव से नदी पार वोट डालने के पहुंचे थे।
बिहार विधानसभा चुनाव के वोटिंग की यह सबसे शानदार तस्वीर है। जहां 125 साल की बुजुर्ग महिला ने पूरे जोश के साथ मतदान किया। बुजुर्ग ने वोटिंग की इच्छा जताई तो कर्मचारी उनके घर पहुंचे।
दिल जीतने वाली यह तस्वीर सिवान जिले की है। जहां मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों और वृद्ध मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन शाखा ने ई-रिक्शा की व्यवस्था की है।
बिहार में दुल्हन ने शादी को बीच में छोड़कर मतदान किया। दुल्हन ने कहा-मेरी शादी के मुहूर्त का समय है, लेकिन मैंने पंडित जी से अनुरोध किया है कि वे कोई दूसरा समय निकालें
बिहार में वोटिंग की यह तस्वीर भी शानदार है। जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति वोट डालने के लिए अपने गांव से पोलिंग बूथ तक पैदल पहुंचे। फिर लाइन में लगकर मतदान किया।