Hindi

बिहार वोटिंग की 10 ताजा तस्वीरें: कोई वोटर भैंस पर तो कोई नाव से आया

Hindi

पटना से लेकर पूर्णिया तक लगी लाइनें

बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से  वोटिंग जारी है। पटना से लेकर पूर्णिया और भागलपुर-छपरा तक वोट देने के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनों लगी हैं।

Image credits: ANI
Hindi

भैंस पर बैठकर आया एक मतादता

लोकतंत्र के महापर्व की अनोखी तस्वीर वैशाली के भगवानपुर की है। जहां वोटर केदार प्रसाद यादव भैंस पर चढ़कर वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा, वाहन बंद है, इसलिए हम भैंस पर बैठकर आए है।

Image credits: x.com
Hindi

मतदाता को गोद में आया

बिहार में वोटर को कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए पुलिस से लेकर सेना के जवान जगह-जगह तैनात हैं। तस्वीर में देख सकते हैं एक जवान शरीर से कमजोर मतदाता को गोद में लेकर  बूथ तक लाया।

Image credits: x.com
Hindi

नाव से नदी पार डाली वोट

अभी तक आपने बाइक और कार-बस से वोटर को आते जाते देखा होगा। लेकिन दरभंगा के कुशेश्वरस्थान के इटहर पंचायत के चौकिया गांव के लोग नाव से नदी पार वोट डालने के पहुंचे थे।

Image credits: x.com
Hindi

बिहार वोटिंग की सबसे अच्छी तस्वीर

बिहार विधानसभा चुनाव के वोटिंग की यह सबसे शानदार तस्वीर है। जहां 125 साल की बुजुर्ग महिला ने पूरे जोश के साथ मतदान किया। बुजुर्ग ने वोटिंग की इच्छा जताई तो कर्मचारी उनके घर पहुंचे।

Image credits: Asianet News
Hindi

दिल जीतने वाली यह तस्वीर सिवान की

दिल जीतने वाली यह तस्वीर सिवान जिले की है। जहां मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों और वृद्ध मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन शाखा ने ई-रिक्शा की व्यवस्था की है।

Image credits: Asianet News
Hindi

दुल्हन ने शादी छोड़ किया मतदान

बिहार में दुल्हन ने शादी को बीच में छोड़कर मतदान किया। दुल्हन ने कहा-मेरी शादी के मुहूर्त का समय है, लेकिन मैंने पंडित जी से अनुरोध किया है कि वे कोई दूसरा समय निकालें

Image credits: x.com
Hindi

बुजुर्ग दंपत्ति वोट डालने पैदल निकला

बिहार में वोटिंग की यह तस्वीर भी शानदार है। जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति वोट डालने के लिए अपने गांव से पोलिंग बूथ तक पैदल पहुंचे। फिर लाइन में लगकर मतदान किया।

Image credits: x.com

पटना में कार्तिक पूर्णिमा पर ट्रैफिक अलर्ट! इन रास्तों से न जाएं

नीतीश कुमार-तेजस्वी या चिराग: कौन सबसे ज्यादा अमीर और किस पर है कर्ज

बिहार में वोट के लिए तालाब में कूदे राहुल गांधी, गर्दन तक डूबे!

100 करोड़ संपत्ति: 28 क्रिमिनल केस,कौन हैं बिहार के बाहुबली अनंत सिंह