Hindi

NDA की आंधी में बुझ गया लालटेन! देखें जश्न की लहर

Hindi

रुझानों में NDA की तूफानी बढ़त से बदला माहौल

सुबह से जारी काउंटिंग में NDA की आंधी साफ दिखी। जैसे-जैसे सीटें बढ़ती गईं, लालटेन की लौ धीमी पड़ती गई और NDA समर्थकों में उत्साह उफान पर पहुंच गया।

Image credits: ANI
Hindi

पटना बीजेपी ऑफिस में बंपर जश्न की शुरुआत

पहले ही राउंड में NDA की बढ़त देखने के बाद पटना स्थित बीजेपी दफ्तर के बाहर माहौल धमाकेदार हो गया। ढोल, नाच और जयकारों से सड़क गूंज उठी।

Image credits: ANI
Hindi

ढोल पर नाचते कार्यकर्ता, गुलाल की बारिश

एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें कार्यकर्ता ढोल की थाप पर झूमते दिखे। चेहरों पर लगा गुलाल और हवा में उड़ता रंग… मानो बिहार में होली जल्दी आ गई हो।

Image credits: ANI
Hindi

‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ से गूंजीं गलियां

जश्न में डूबे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए। ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ की गूंज से पूरा क्षेत्र चुनावी रोमांच से भर उठा। आतिशबाजी ने उत्सव को और चमका दिया।

Image credits: ANI
Hindi

लालटेन की लौ कमजोर, NDA का ग्राफ लगातार ऊपर

जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, लालटेन की रोशनी मंद पड़ती दिखी। हर नए रुझान के साथ NDA का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ता गया, तस्वीर पूरी तरह साफ होती गई।

Image credits: ANI
Hindi

दो चरणों में हुए मतदान, लेकिन फैसला एकतरफा

6 और 11 नवंबर को हुए मतदान में जनता का रुझान आज नतीजों में साफ दिखा। मतदाताओं ने NDA पर भरोसा दोहराया और विपक्ष को साफ संदेश दे दिया।

Image credits: ANI
Hindi

गया से बक्सर तक NDA समर्थकों का धुआंधार जश्न

गया में गुलाल, बक्सर में नाच, पटना में ढोल—हर जगह NDA समर्थकों ने जीत का जश्न जोरदार तरीके से मनाया। सभी कह रहे “लालटेन की लौ बुझ चुकी है, NDA लौट आया है।”

Image credits: ANI

बिहार की सबसे यंगेस्ट MLA बनी मैथिली ठाकुर, जानिए एजुकेशन और नेटवर्थ

बिहार वोटिंग 10 सबसे शानदार तस्वीरें, कोई दंडवत तो कोई गोदी में आया

बिहार के दिग्गजों की वोटिंग: देखिए नीतीश-तेजस्वी और चिराग की तस्वीरें

बिहार वोटिंग की 10 ताजा तस्वीरें: कोई वोटर भैंस पर तो कोई नाव से आया