पुराने से कितनी अलग नई नालंदा यूनिवर्सिटी, देखें कैसे पूरी तरह बदल गया
Bihar Jun 19 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पीएम मोदी पहुंचे नालंदा विश्वविद्यालय
पीएम नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे हैं। जहां उन्होंने आज भारत के ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने नया और पुराना कैंपस भी घूमा।
Image credits: social media
Hindi
प्राचीन है नालंदा विश्वविद्यालय
मोदी इस 1600 साल पुराने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर हो चुके कैंपस में भी पहुंचे। कुछ देर वहां रुकने के पाद पीएम वहां से निकल गए। पीएम के साथ बिहार सीएम नीतीश कुमार थे।
Image credits: social media
Hindi
तनी बदल गई नालंदा यूनिवर्सिटी
नए नालंदा विश्वविद्यालय की तस्वीरें भी सामने आई हैं। जो लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं। विश्वविद्यालय के नए इमारतों की तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है कि यूनिवर्सिटी कितनी बदल गई।
Image credits: social media
Hindi
नालंदा विश्वविद्यालय ज्ञान का अंतरराष्ट्रीय केंद्र
बता दें कि नालंदा विश्वविद्यालय ज्ञान का अंतरराष्ट्रीय केंद्र रहा है। इस ऐतिहासिक विश्वविद्यालय की स्थापना गुप्त काल के दौरान पांचवीं सदी में हुई थी।
Image credits: social media
Hindi
नालंदा के खंडहर संयुक्त राष्ट्र की विरासत
नालंदा विश्वविद्यालय को 1193 में आक्रमण के बाद खंडडर बना दिया था। वहीं साल 2016 में नालंदा के खंडहरों को संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल घोषित किया गया था।
Image credits: social media
Hindi
नालंदा यूनिवर्सिटी में 1900 छात्र बैठ सकते
नए नालंदा यूनिवर्सिटी में एक साथ 1900 छात्र बैठ सकते हैं। 40 क्लास रूम बनाए गए हैं। वहीं कैंपस में दो दो ऑडिटोरयम भी हैं जिसमें 300 सीटें लगाई गई हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है।
Image credits: social media
Hindi
पूरा कैंपस 455 एकड़ में फैला
यह पूरा कैंपस 455 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें एशिका की सबसे बड़ी लाइब्रेरी बन रही है। वहीं दुनिया का नेट जीरो ग्रीन कैंपस है। यानि इससे कोई नुकसान वाला कैंपस बाहर नहीं जाएगा।