Hindi

MBA करने वाली बिहार की बेटी श्रेयसी बनी विधायक, मोदी से नीतीश तक फैन

Hindi

भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं श्रेयसी

श्रेयसी सिंह एक राजनेता से पहले एक भारत की एक खिलाड़ी हैं। वह ग्लासगो में हुए 2014 राष्ट्रमण्डल खेलों में निशानेबाज़ी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीत चुकी हैं।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

जमुई की रहने वाली हैं श्रेयसी

मूलरूप से श्रेयसी बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर की रहने वाली हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम कई बार ऊंचा किया है। शूटिंग के लिए शानदर प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

पिता मंत्री तो मां रहीं सांसद

श्रेयसी के पिता दिग्विजय सिंह केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उनकी मां भी बांका से सांसद रही हैं। यानि वह राजनीतिक परिवार से हैं, जो अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

पढ़ाई में होशियार हैं श्रेयसी

श्रेयसी खेल और राजनीति के साथ पढ़ाई में काफी होशियार हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन और हरियाणा के फरिदाबाद के मानव रचना यूनिवर्सिटी से एमबीए किया हुआ है।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

पिता और दादा भी शूटिंग में रहे

श्रेयसी को राजनीति की तरह शूटिंग भी विरासत में मिली थी। उनके पिता और दादा सुरेंद्र सिंह दोनों राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रहे। इसलिए उनकी दिलचस्पी शूटिंग में थी।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

मोदी से लेकर नीतीश तक हैं फैन

बता दें कि श्रेयसी सिंह कि तारीफ पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश तक कर चुके हैं। वह सोशल मीडिया पर भी चर्चित मुद्दों को लेकर चर्चा में रहती हैं।

Image credits: singhshreyasi/instagram

NDA की आंधी में बुझ गया लालटेन! देखें कैसा मचा जश्न

बिहार की सबसे यंगेस्ट MLA बनी मैथिली ठाकुर, जानिए एजुकेशन और नेटवर्थ

बिहार वोटिंग 10 सबसे शानदार तस्वीरें, कोई दंडवत तो कोई गोदी में आया

बिहार के दिग्गजों की वोटिंग: देखिए नीतीश-तेजस्वी और चिराग की तस्वीरें