Hindi

बिना AC-कूलर के गर्मी में ठंडा रहेगा नालंदा का कैंपस, यूज की खास तकनीक

Hindi

खास तकनीक से बना नालांदा कैंपस

पीएम मोदी बिहार दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने राजगीर स्थित ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया। जिसके निर्माण में बेहद खास तकनीक इस्तेमाल की गई है।

Image credits: social media
Hindi

बीबी जोशी ने नालांदा कैंपस डिजाइन किया

455 एकड़ में बने विश्वविद्यालय को आर्किटेक बीबी जोशी ने डिजाइन किया है। 221 संरचनाए बनाई गई हैं। जिसमें 40 क्लासेस ब्लॉक हैं तो 500 से ज्यादा कैपेसिटी का हॉस्टल बनाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी

नालंदा विश्वविद्यालय में एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी बन रही है। फैक्लटी क्लब और खेल परिसर भी बनाए गए हैं। करीब 2 हाजर बच्चे एक साथ क्लास ले सकते हैं। कई ऑडोटोरियम बनए गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

भीषण गर्मी में भी ठंडा होगा नालांदा कैंपस

नए कैंपस में डेंसिकेंट इवेपोरेटिव तकनीक से इमरतों को बनाया गया है। दीवारों में कंप्रेस्ड स्पेबलाइज ईंटें लगाई हैं। जिससे गर्मी के समय में सर्दी और सर्दी में गर्मी रहेगी।

Image credits: social media
Hindi

00 एकड़ में बना है तालाब

नालंदा विश्वविद्यालय कैंपस में 100 एकड़ में तालाब बनाया गया है। जबकि 150 एकड़ में पौधे लगाए गए हैं। जिससे यहां कई प्रदूषण नहीं होगा।

Image credits: social media
Hindi

दुनिया का सबसे बड़ा नेट जोरी ग्रीन कैंपस

यह विश्वविद्यालय दुनिया का सबसे बड़ा नेट जोरी ग्रीन कैंपस है। जिससे कॉर्बन सहित कोई भी हानिकारक कैमिकल कैंपस से बाहर नहीं जाएगा।

Image Credits: social media