Hindi

राघोपुर सीट से नामांकन के बाद तेजस्वी की क्या है रणनीति?

Hindi

तेजस्वी यादव का नामांकन, भीड़ में जोश का विस्फोट!

तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार चुनाव 2025 के लिए राघोपुर सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। जैसे ही वे वैशाली कलेक्ट्रेट पहुंचे, ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ के नारे गूंजने लगे। 

Image credits: X
Hindi

लालू परिवार की एकजुट मौजूदगी, दिखा पारिवारिक दमखम

नामांकन के दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती तेजस्वी के साथ नजर आए। पूरा लालू परिवार मंच पर एकजुट दिखा, जिससे राजद कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया।

Image credits: X
Hindi

समर्थकों की भारी भीड़, वैशाली में मेला सा माहौल

वैशाली कलेक्ट्रेट के बाहर समर्थकों की लंबी कतारें लगी रहीं। ड्रम-ढोल और नारेबाजी के बीच माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया। प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी।

Image credits: X
Hindi

तेजस्वी का लक्ष्य-विधानसभा जीत और मुख्यमंत्री की कुर्सी!

तेजस्वी यादव ने नामांकन के बाद कहा-“बिहार बदलाव चाहता है, अबकी बार जनता हमारा साथ देगी।” उनका सीधा संकेत था कि इस बार वे मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।

Image credits: X
Hindi

हर दिन 15 रैलियों का प्लान, महागठबंधन को मजबूत करेंगे तेजस्वी

नामांकन के बाद तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि वे रोजाना कम से कम 15 चुनावी सभाएं करेंगे। इसका मकसद है- महागठबंधन के उम्मीदवारों को जनता से जोड़ना और प्रचार की रफ्तार तेज़ करना।

Image credits: X
Hindi

क्या राघोपुर से फिर जीतेंगे तेजस्वी यादव?

तेजस्वी यादव इससे पहले दो बार राघोपुर सीट से चुनाव जीत चुके हैं। तीसरी बार नामांकन के साथ एनडीए ने उन्हें घेरने का प्लान भी तैयार किया है। जिसे भेदना निश्चित ही कठिन होगा।

Image credits: X
Hindi

विपक्ष में हलचल, NDA कैंप में बढ़ी बेचैनी

तेजस्वी के नामांकन के बाद विपक्षी खेमे में हलचल मच गई है। एनडीए के रणनीतिकार भी राघोपुर पर नजरें गड़ाए हैं, क्योंकि ये सीट अब ‘प्रतिष्ठा की लड़ाई’ बन गई है।

Image credits: X
Hindi

बिहार की राजनीति में नया मोड़, सबकी निगाहें तेजस्वी पर

तेजस्वी यादव के नामांकन से बिहार की सियासत में नई सरगर्मी आ गई है। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि राघोपुर से शुरू हुआ चुनावी सफर उन्हें सीधे सीएम की कुर्सी तक पहुंचा पाएगा या नहीं।

Image credits: X

बिहार की पहली महिला MLA को जानिए, जिनके नाम पर पटना में है अनीसाबाद

Patna Metro: पटना मेट्रो का कितना होगा किराया और क्या होंगी सुविधाएं

बिहार में वोटर लिस्ट की होगी सख्त छंटनी, 21 साल बाद फिर घर-घर सर्वे

बिहार में मानसून की धमाकेदार एंट्री, जानिए कहां होगी सबसे ज्यादा बारिश