Hindi

गोल्डन बुलेट पर चलता है यह बिहारी, इनके पास बुलेट से फोन तक सब Gold का

Hindi

ये हैं बिहारी गोल्डन मैन

बजट 2024 में सोने से कस्टम ड्यूटी घटने के बाद देशभर के गोल्डन मैन भी चर्चा में हैं। बिहारी गोल्डन मैन के पास मोबाइल से लेकर बुलेट तक सब सोने का है।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन मैन ऑफ बिहार

सोने से लदे रहने वाले यह शख्स हैं प्रेम कुमार सिंह, जो बिहार ही नहीं, पूरे देश में बिहारी गोल्डन मैन ऑफ बिहार के नाम से जाने जाते हैं। जिन्हें सोने से बेइंतहा मोहब्बत है।

Image credits: social media
Hindi

बचपन से सोना पहनने का शौक

बिहार के गोल्डन मैन प्रेम सिंह मूल रूप से भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि उन्हें बचपन से ही सोना पहनने का शौक था।

Image credits: social media
Hindi

5 किलो से ज्यादा सोना पहनते

आज सोना 70 हजार के आसपास है, लेकिन उनका शौक कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। वह 5 किलो से ज्यादा सोना पहनते हैं। सिर से पैर तक गोल्ड से लदे रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बिहारी गोल्डन मैन के पास है गोल्डन बुलेट

प्रेम सिंह के पास सोने से बनी हर ज्वैलरी है। मोटी चेन, सभी उंगलियों में रिंग, कलाई पर कड़ा हमेशा रहता है। उन्होंने 14 लाख रुपए खर्च कर गोल्डन बुलेट भी तैयार करवाई है।

Image credits: social media
Hindi

प्रेम सिंह के पास करोड़ों रुपए का सोना

प्रेम सिंह के पास करीब 5 करोड़ से भी ज्यादा सोना है। वह पेशे से सरकारी ठेकेदार और खानदान से जमींदार हैं। जब वह निकलते हैं तो उनके साथ सेल्फी वालों की भीड़ लग जाती है।

Image credits: social media

बजट 2024: मोदी सरकार अब बदलेगी बिहार की सूरत, गेमचेंजर होंगे 2 कॉरीडोर

जमीन बेचकर पत्नी को कराया कोर्स, GNM बनते ही पति को छोड़ गई मैडम

बिहार में बारिश का तांडव: 1 दिन में 17 लोगों की मौत, CM नीतीश भी दुखी

बिहार में खतरा: रौद्र रूप दिखने लगीं कोसी और बागमती, डूबने लगे घर-जमीन