Hindi

जमीन बेचकर पत्नी को कराया कोर्स, GNM बनते ही पति को छोड़ गई मैडम

Hindi

शादी के बाद बेवफाई

शादी के बाद पत्नी पढ़ लिखकर काबिल बनते ही पति को छोड़कर जा रही है। ऐसा ही एक मामला अब बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आया है।

Image credits: social media
Hindi

जमीन बेचकर कराया कोर्स

बेगूसराय में शादी होते ही पत्नी ने अपने पति से जीएनएम का कोर्स करने की जिद की। तो पति ने जमीन बेचकर बीवी को कोर्स कराया।

Image credits: social media
Hindi

पढ़ाई होते ही छोड़ गई बीवी

जीएनएम का कोर्स पूरा होते ही पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके चली गई। अब वह पति और ससुराल वालों के साथ नहीं रहना चाहती है।

Image credits: social media
Hindi

5 साल पहले हुई थी शादी

बेगूसराय के छौड़ाही क्षेत्र के अमारी गांव के बालेश्वर महतो ने अपने बेटे प्रिंस आनंद की शादी 2019 में विभूतिपुर के राजेंद्र कुमार महतो की बेटी मनीषा से की थी।

Image credits: social media
Hindi

12 वीं पास थी मनीषा

मनीषा ने शादी के पहले 12 वीं की थी। इसके बाद पति ने उसे जीएनएम का कोर्स करवाया। लेकिन कोर्स करने के बाद वह पति को ही छोड़कर चली गई।

Image credits: social media
Hindi

पंजाब से कराया कोर्स

मनीषा को कोर्स पंजाब के अजीत नर्सिंग इंस्टीट्यूट में करवाया। वह कोर्स के दौरान कभी ससुराल तो कभी मायके में रहती थी।

Image credits: social media
Hindi

परीक्षा देने जाती थी पंजाब

मनीषा सिर्फ परीक्षा देने के लिए पंजाब जाती थी। उसको एक बेटी भी हुई है। 2023 में पढ़ाई होते ही मनीषा पति को छोड़कर चली गई।

Image credits: social media
Hindi

पंचायत में भी नहीं निकला हल

पति पत्नी के बीच इस बात को लेकर विवाद भी हुआ। ये मामला पंचायत तक पहुंचा, लेकिन इसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला।

Image credits: social media
Hindi

पत्नी के लिए परेशान पति

अब पति अपनी पत्नी को पाने के लिए परेशान है। लेकिन वह आने को तैयार नहीं है। पति का आरोप है कि साले और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट भी की।

Image credits: social media
Hindi

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

प्रिंस के घरवालों का आरोप है कि इस मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।

Image credits: social media

बिहार में बारिश का तांडव: 1 दिन में 17 लोगों की मौत, CM नीतीश भी दुखी

बिहार में खतरा: रौद्र रूप दिखने लगीं कोसी और बागमती, डूबने लगे घर-जमीन

'शाम को जाओ-पेपर मिल जाएगा, NEET पेपर लीक मास्टरमाइंड सिंकदर के खुलासे

बिना AC-कूलर के गर्मी में ठंडा रहेगा नालंदा का कैंपस, यूज की खास तकनीक