जमीन बेचकर पत्नी को कराया कोर्स, GNM बनते ही पति को छोड़ गई मैडम
Bihar Jul 18 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
शादी के बाद बेवफाई
शादी के बाद पत्नी पढ़ लिखकर काबिल बनते ही पति को छोड़कर जा रही है। ऐसा ही एक मामला अब बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आया है।
Image credits: social media
Hindi
जमीन बेचकर कराया कोर्स
बेगूसराय में शादी होते ही पत्नी ने अपने पति से जीएनएम का कोर्स करने की जिद की। तो पति ने जमीन बेचकर बीवी को कोर्स कराया।
Image credits: social media
Hindi
पढ़ाई होते ही छोड़ गई बीवी
जीएनएम का कोर्स पूरा होते ही पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके चली गई। अब वह पति और ससुराल वालों के साथ नहीं रहना चाहती है।
Image credits: social media
Hindi
5 साल पहले हुई थी शादी
बेगूसराय के छौड़ाही क्षेत्र के अमारी गांव के बालेश्वर महतो ने अपने बेटे प्रिंस आनंद की शादी 2019 में विभूतिपुर के राजेंद्र कुमार महतो की बेटी मनीषा से की थी।
Image credits: social media
Hindi
12 वीं पास थी मनीषा
मनीषा ने शादी के पहले 12 वीं की थी। इसके बाद पति ने उसे जीएनएम का कोर्स करवाया। लेकिन कोर्स करने के बाद वह पति को ही छोड़कर चली गई।
Image credits: social media
Hindi
पंजाब से कराया कोर्स
मनीषा को कोर्स पंजाब के अजीत नर्सिंग इंस्टीट्यूट में करवाया। वह कोर्स के दौरान कभी ससुराल तो कभी मायके में रहती थी।
Image credits: social media
Hindi
परीक्षा देने जाती थी पंजाब
मनीषा सिर्फ परीक्षा देने के लिए पंजाब जाती थी। उसको एक बेटी भी हुई है। 2023 में पढ़ाई होते ही मनीषा पति को छोड़कर चली गई।
Image credits: social media
Hindi
पंचायत में भी नहीं निकला हल
पति पत्नी के बीच इस बात को लेकर विवाद भी हुआ। ये मामला पंचायत तक पहुंचा, लेकिन इसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला।
Image credits: social media
Hindi
पत्नी के लिए परेशान पति
अब पति अपनी पत्नी को पाने के लिए परेशान है। लेकिन वह आने को तैयार नहीं है। पति का आरोप है कि साले और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट भी की।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
प्रिंस के घरवालों का आरोप है कि इस मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।