Hindi

'शाम को जाओ-पेपर मिल जाएगा, NEET पेपर लीक मास्टरमाइंड सिंकदर के खुलासे

Hindi

नीट मामले में 13 लोग गिरफ्तार

NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) पेपर लीक मामले में रोजाना चौंकने वाले खुलासे हो रह हो रहे हैं। बिहार पुलिस इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

कौन है नीट पेपर लीक मुखुिया

बता दें कि सिकंदर प्रसाद यादवेंदु को नीट पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड यानि मुखिया बताया जा रहा है। सिंकदर बिहार के दानापुर नगर परिषद में जेई की नौकरी करता है।

Image credits: social media
Hindi

नीट पेपर का घोटला

बिहार पुलिस की पूछताछ में सिकंदर प्रसाद ने बताया है कि उसने कैसे अन्य लोगों के साथ मिलकर नीट पेपर का घोटला किया है। वहीं बाकि पकड़े गए आरोपी भी सिंकदर को मुखिया बता रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिंकदर अकंल नीट के मास्टरमाइंड

नीट अभ्यर्थी आरोपियों ने भी गुनाह कबूल कर लिया है।19 साल के छात्र शिवनंदन कुमार ने बताया कि सिंकदर अकंल से पारिवारिक संबंध हैं। आओ शाम को नीट पेपर को लेकर बात करना है।

Image credits: social media
Hindi

नीट छात्र ने बताया कैसे पेपर हुआ लीक

शिवानंद ने कहा-मैं अंकल के पास गया तो उन्होंने मुझे अमित आनन्द और नीतिश के पास भेजा दिया। जहां पर नीट की परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर सामग्री के साथ रटवाया गया।

Image credits: social media
Hindi

नीट का पेपर 100 प्रतिशत वही

शिवानंद ने कहा-मेरा नीट सेंटर पाटलीपुत्रा के इंटरनेशनल स्कूल में था। जहां जकर मैंने अपनी परीक्षा दी। जो अंकल और बाकी लोगों ने बताया था, वही सब परीक्षा में आया था।

Image credits: social media
Hindi

छात्र ने स्वीकार किया गुनाह

शिवानंद ने कहा- पेपर देने के बाद जैसे ही एक्जाम हॉल से बाहर निकला तो पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। इसके बाद वह अपने साथ ले गए और फिर मैंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

Image credits: GOOGLE

बिना AC-कूलर के गर्मी में ठंडा रहेगा नालंदा का कैंपस, यूज की खास तकनीक

किस मुस्लिम राजा ने नालंदा में लगवाई आग,3 महीने तक जलती रहीं किताबें

पुराने से कितनी अलग नई नालंदा यूनिवर्सिटी, देखें कैसे पूरी तरह बदल गया

'डंके की चोट पर करूंगा शादी, जानिए कौन होगी चिराग पासवान की दुल्हन?