NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) पेपर लीक मामले में रोजाना चौंकने वाले खुलासे हो रह हो रहे हैं। बिहार पुलिस इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि सिकंदर प्रसाद यादवेंदु को नीट पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड यानि मुखिया बताया जा रहा है। सिंकदर बिहार के दानापुर नगर परिषद में जेई की नौकरी करता है।
बिहार पुलिस की पूछताछ में सिकंदर प्रसाद ने बताया है कि उसने कैसे अन्य लोगों के साथ मिलकर नीट पेपर का घोटला किया है। वहीं बाकि पकड़े गए आरोपी भी सिंकदर को मुखिया बता रहे हैं।
नीट अभ्यर्थी आरोपियों ने भी गुनाह कबूल कर लिया है।19 साल के छात्र शिवनंदन कुमार ने बताया कि सिंकदर अकंल से पारिवारिक संबंध हैं। आओ शाम को नीट पेपर को लेकर बात करना है।
शिवानंद ने कहा-मैं अंकल के पास गया तो उन्होंने मुझे अमित आनन्द और नीतिश के पास भेजा दिया। जहां पर नीट की परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर सामग्री के साथ रटवाया गया।
शिवानंद ने कहा-मेरा नीट सेंटर पाटलीपुत्रा के इंटरनेशनल स्कूल में था। जहां जकर मैंने अपनी परीक्षा दी। जो अंकल और बाकी लोगों ने बताया था, वही सब परीक्षा में आया था।
शिवानंद ने कहा- पेपर देने के बाद जैसे ही एक्जाम हॉल से बाहर निकला तो पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। इसके बाद वह अपने साथ ले गए और फिर मैंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।