Hindi

पहले 2 घंटे में 31 नक्सलियों को किया ढेर, फिर 40 KM तक कंधे पर ढोए शव

Hindi

दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि उन्होंने नारायणपुर-दंतेवाड़ा चलाए गए बड़े ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया।

Image credits: social media
Hindi

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सली

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस ऑपरेशन की पुष्टि की है। अफसर ने कहा कि यह एनकाउंटर शुक्रवार को हुआ था। जहां दंतेवाड़ा के बारसूर में हुई मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सली मारे गए।

Image credits: social media
Hindi

ऑपरेशन में शामिल थे 1 हजार जवान

नक्सलियों के इस खिलाप शुरू हुए इस ऑपरेशन में डीआरजी और एसटीएफ के एक हजार जवान शामिल थे। जिन्होंने महज 2 घंटे की मुठभेड़ में ही 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

31 नक्सलियों के शव 40 KM तक ले गए

मारे गए सभी नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए हैं। जवान सभी लाशों को कंधे पर लादकर 40 किलोमीटर तक लेकर आए। इस दौरान जवानों को भूख लगी तो मैगी-बिस्किट से गुजारा किया।

Image credits: social media
Hindi

जवानों ने मैगी-बिस्किट से किया गुजारा

इनमें महिलाओं के कंधे पर भी नक्सलियों के शव हैं और 6-6 किलो की राइफल। छोटा सा स्टोव भी। जहां जगह मिली, शवों को रखकर ये टुकड़ियां मैगी बनाकर अपना पेट भर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

महिला कंमाडों ने किया कमाल

बता दें कि इस सर्च ऑपरेशन में महिला कंमाडो भी शामिल थीं। जिन्होंने ना सिर्फ बंदूक चलाई बल्कि मारे गए नक्सलियों के शव कंधे पर ढोकर लाईं।

Image credits: social media

कौन हैं ये लेडी जज:जिनके एक idea से नहीं होता तलाक, खुश होकर लौटते कपल

यहां लड़के-लड़कियों को फ्री अन-लिमिटेड शराब का ऑफर, 'रातभर गंदी पार्टी'

पैरों में बंधी जंजीर, बाढ़ में बहकर पहुंची दूसरे राज्य...फिर भी जिंदा

15 मिनट में महिला होती प्रेग्नेंट-6 महीने में डिलेवरी, बाबा का चमत्कार