छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि उन्होंने नारायणपुर-दंतेवाड़ा चलाए गए बड़े ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस ऑपरेशन की पुष्टि की है। अफसर ने कहा कि यह एनकाउंटर शुक्रवार को हुआ था। जहां दंतेवाड़ा के बारसूर में हुई मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सली मारे गए।
नक्सलियों के इस खिलाप शुरू हुए इस ऑपरेशन में डीआरजी और एसटीएफ के एक हजार जवान शामिल थे। जिन्होंने महज 2 घंटे की मुठभेड़ में ही 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
मारे गए सभी नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए हैं। जवान सभी लाशों को कंधे पर लादकर 40 किलोमीटर तक लेकर आए। इस दौरान जवानों को भूख लगी तो मैगी-बिस्किट से गुजारा किया।
इनमें महिलाओं के कंधे पर भी नक्सलियों के शव हैं और 6-6 किलो की राइफल। छोटा सा स्टोव भी। जहां जगह मिली, शवों को रखकर ये टुकड़ियां मैगी बनाकर अपना पेट भर रही हैं।
बता दें कि इस सर्च ऑपरेशन में महिला कंमाडो भी शामिल थीं। जिन्होंने ना सिर्फ बंदूक चलाई बल्कि मारे गए नक्सलियों के शव कंधे पर ढोकर लाईं।