यहां लड़के-लड़कियों को फ्री अन-लिमिटेड शराब का ऑफर, 'रातभर गंदी पार्टी'
Chhattisgarh Sep 07 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
बिलासपुर में क्यों मिल रही फ्री शराब
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इस वक्त फ्री शराब वाले ऑफर पर बवाल मचा हुआ है। यहां के बार सेंटर ने लड़कियों-महिलाओं को अन-लिमिटेड फ्री शराब का ऑफर दिया है। जिसका विरोध भी हो रहा है।
Image credits: google
Hindi
लड़कियों को अन-लिमिटेड फ्री ड्रिंक
बिलासपुर के तंत्रा और ओमिगोस बार मालिक ने नाइट पार्टी के लिए एक विज्ञापन दिया है, जिसमें कपल के लिए एंट्री भी फ्री रखी है। साथ ही लड़कियों को अन-लिमिटेड फ्री ड्रिंक दी जाएगी।
Image credits: google
Hindi
फ्री शराब का ऑफर हुआ वायरल
कपल के लिए अन-लिमिटेड फ्री शराब ऑफर वाले पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया और अब पुलिस ने बार मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Image credits: google
Hindi
इसलिए दे रहे फ्री शराब का ऑफर
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बार मालिक युवा लड़के और लड़कियों को नशे की लत लगाने के लिए ऐसे ऑफर निकाल रहे हैं। ताकि एक दिन फ्री में पी ले और बाकी के टाइम पैसा देना होगा।
Image credits: google
Hindi
हॉस्टलर्स लड़कियों को शराब की लत लगाना
जानकारी के मुताबिक, बार संचालक यह ऑफर देकर हॉस्टलर्स लड़कियों को शराब की लत लगाना चाहते हैं। लेकिन ऐसे ऑफर से उनका भविष्य और कैरियर बर्बाद हो जाएगा।
Image credits: google
Hindi
आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं करता
बता दें कि डीजे नाइट्स के बहाने युवाओं को बुलाने के लिए बार संचालक तरह-तरह के ऑफर देते हैं। लोगों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है।
Image credits: google
Hindi
गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिए आदेश
वहीं इस मामले पर राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस को कहा कि जो ऐसा ऑफर चला रहे हैं उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। ये लोग संचालित बार में नियमों को दरकिनार कर रहे हैं।