छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इस वक्त फ्री शराब वाले ऑफर पर बवाल मचा हुआ है। यहां के बार सेंटर ने लड़कियों-महिलाओं को अन-लिमिटेड फ्री शराब का ऑफर दिया है। जिसका विरोध भी हो रहा है।
बिलासपुर के तंत्रा और ओमिगोस बार मालिक ने नाइट पार्टी के लिए एक विज्ञापन दिया है, जिसमें कपल के लिए एंट्री भी फ्री रखी है। साथ ही लड़कियों को अन-लिमिटेड फ्री ड्रिंक दी जाएगी।
कपल के लिए अन-लिमिटेड फ्री शराब ऑफर वाले पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया और अब पुलिस ने बार मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बार मालिक युवा लड़के और लड़कियों को नशे की लत लगाने के लिए ऐसे ऑफर निकाल रहे हैं। ताकि एक दिन फ्री में पी ले और बाकी के टाइम पैसा देना होगा।
जानकारी के मुताबिक, बार संचालक यह ऑफर देकर हॉस्टलर्स लड़कियों को शराब की लत लगाना चाहते हैं। लेकिन ऐसे ऑफर से उनका भविष्य और कैरियर बर्बाद हो जाएगा।
बता दें कि डीजे नाइट्स के बहाने युवाओं को बुलाने के लिए बार संचालक तरह-तरह के ऑफर देते हैं। लोगों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है।
वहीं इस मामले पर राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस को कहा कि जो ऐसा ऑफर चला रहे हैं उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। ये लोग संचालित बार में नियमों को दरकिनार कर रहे हैं।