पुरी से लेकर देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। इस उत्सव लाखों लोग अपने-अपने शहर में यात्रा निकाल रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ की रथ यात्रा की चर्चा देशभर में है।
छत्तीसगढ़ के सभी जगन्नाथ मंदिरों में रथयात्रा निकाली जा रही है। लेकिन चर्चा रायपुर के भगवान जगन्नाथ मंदिर की हो रही है। इस रथ को एक मुस्लिम पिता-पुत्र ने तैयार किया है।
भगवान जगन्नाथ के रथ को हबीब खान ने बेटे रियाज खान के साथ मिलकर बनाया है। जिसके पहियों में उन्होंने खास नक्काशी की है। रथ की ख़ासियत यह, इसमें स्टीयरिंग और ब्रेक भी लगाया गया है।
इस रथ को नीम और सरई की लकड़ी से तैयार किया है। रथ की लंबाई 17 फीट और चौड़ाई लगभग साढ़े दस फीट है। वहीं रथ की ऊंचाई करीब 16 फीट रखी गई है।
बता दें कि मुस्लिम पिता-पुत्र रायपुर से पहले नागपुर और गोंदिया में भगवान जगन्नात का रथ बना चुके हैं। इसके अलावा वह कई हिंदू धार्मिक उत्सवों का सामान बना चुके हैं।
मुस्लिम पिता-पुत्र के बनाए इस रथ को वाहन की तरह दौड़ा और रोका जा सकता है। ब्रेक इसलिए लगाए गए हैं, क्योंकि रथयात्रा के दौरान तंग गलियों में भीड़ की वजह से रथ को कंट्रोल किया जा सके