जगन्नाथ के इस रथ को मुस्लिम बाप-बेटे ने बनाया, लगे हैं स्टेरिंग-ब्रेक
Chhattisgarh Jul 10 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
जगन्नाथ के इस रथ की चर्चा देशभर में
पुरी से लेकर देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। इस उत्सव लाखों लोग अपने-अपने शहर में यात्रा निकाल रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ की रथ यात्रा की चर्चा देशभर में है।
Image credits: social media
Hindi
छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरों में रथयात्रा
छत्तीसगढ़ के सभी जगन्नाथ मंदिरों में रथयात्रा निकाली जा रही है। लेकिन चर्चा रायपुर के भगवान जगन्नाथ मंदिर की हो रही है। इस रथ को एक मुस्लिम पिता-पुत्र ने तैयार किया है।
Image credits: social media
Hindi
भगवान जगन्नाथ के रथ में खास नक्काशी
भगवान जगन्नाथ के रथ को हबीब खान ने बेटे रियाज खान के साथ मिलकर बनाया है। जिसके पहियों में उन्होंने खास नक्काशी की है। रथ की ख़ासियत यह, इसमें स्टीयरिंग और ब्रेक भी लगाया गया है।
Image credits: social media
Hindi
नीम की लकड़ी से बना जगन्नाथ का रथ
इस रथ को नीम और सरई की लकड़ी से तैयार किया है। रथ की लंबाई 17 फीट और चौड़ाई लगभग साढ़े दस फीट है। वहीं रथ की ऊंचाई करीब 16 फीट रखी गई है।
Image credits: social media
Hindi
नागपुर और गोंदिया में बना चुके हैं रथ
बता दें कि मुस्लिम पिता-पुत्र रायपुर से पहले नागपुर और गोंदिया में भगवान जगन्नात का रथ बना चुके हैं। इसके अलावा वह कई हिंदू धार्मिक उत्सवों का सामान बना चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
भगवान जगन्नाथ के रत में लगाए ब्रेक
मुस्लिम पिता-पुत्र के बनाए इस रथ को वाहन की तरह दौड़ा और रोका जा सकता है। ब्रेक इसलिए लगाए गए हैं, क्योंकि रथयात्रा के दौरान तंग गलियों में भीड़ की वजह से रथ को कंट्रोल किया जा सके