छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार देर रात बड़ा भयानक सड़क हादसा हो गया है। जहां सवारियों से भरा एक पिकअप खड़े ट्रक में जा भिड़ा। जिसमें 9 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे मेंए बताए जा रहे हैं। घायलों में 4 की हालत अभी सीरियस बनी हुई है। एक्सीडेंट में मरने वालों में 5 महिलाएं और 4 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें शामिल हैं।
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट संडे की देर रात बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव में हुआ। हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री ने मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि पिकअप का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। पिकअप की रफ्तार ज्यादा थी, वहीं अंधेरा होने के कारण भी यह हादसा हुआ है।
हादसे का शिकार हुई पिकअप वैन में एक ही परिवार के करीब 40 से 50 लोग बैठे थे। सभी लोग पथरा गांव के साहू समाज के थे। यह लोग सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।
बता दें कि सीएम सहाय ने घायल लोगों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को हिदायत दी है। घटना स्थल पर कलेक्टर एसपी सहित एसडीएम प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।