छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक छोटी सी सूचना देने वाले को पांच लाख रुपए का इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ को नक्सलियों से मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई चल रही है। इसी के चलते कबीरधाम कवर्धा के एसपी ने नक्सलियों का पता बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।
दरअसल कबीरधाम एसपी ने नक्सलियों की सूचना देने वाले को ये इनाम और नौकरी देने की घोषणा की है। इसके साथ ही आत्मसमर्पण करने वालों को भी नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को ढूंढ कर मार गिराया जा रहा है। ऐसे में नक्सली मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र बार्डर की तरफ ठिकाना बना सकते हैं।
नक्सलियों का खत्मा करने के लिए पुलिस मोबाइल पर मैसेज भेजने के साथ ही पर्चे चस्पा कर नक्सलियों का पता बताने वाले को इनाम देने की सूचना दे रही है। ताकि एक भी नक्सली नहीं बच सकें।
नक्सलियों की सूचना देने, सरेंडर करवाने और एनकांउटर में नक्सली के मरने की खबर देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम तुरंत दिया जाएगा। इसी के साथ पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी दी जाएगी।