Hindi

पंजाब-दिल्ली नहीं, इस राज्य में पीते सबसे ज्यादा शराब, लेडीज देती साथ

Hindi

भारत में बढ़ी शराब पीने वालों की संख्या

भारत में शहर से गांव तक में शराब के शौकीन मिल जाएंगे। इसी के चलते शराब पीनों वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सवाल है कि वो कौन सा राज्य है जिसमें सबसे ज्यादा शराब पी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

अरबों लीटर शराब पी जाते हैं लोग

इकॉनोमिक रिसर्च एजेंसी ICRIER की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक साल के अंदर अरबों लीटर शराब पी जाते हैं। यानि देश में 16 करोड़ रोज शराब के सेवन करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

देश के छोटे राज्य में सबसे ज्यादा पीते शराब

अब बात करें कि उस राज्य की जहां सबसे ज्यादा शराब पी जाती है। तो इसमें आबादी के हिसाब से देश के छोटे राज्य पहली पहले और दूसरे स्थान पर आते हैं। जहां महिलाएं ड्रिंक करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

छत्तसीगढ़ वो पहला राज्य

छत्तसीगढ़ वो पहला राज्य है, जहां पर एजेंसी ICRIER की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुल अबादी के करीब 35 प्रतिशत से अधिक अधिक लोग शराब का सेवन करते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

दूसरा त्रिपुरा तो तीसरा है आंध्रप्रदेश

शराबियों में दूसरे नंबर पर त्रिपुरा आता है जहां पर आबादी के हिसाब से 34.7% से अधिक लोग शराब पी जाते हैं। वहीं आंध्रप्रदेश तीसरे नंबर है, जहां शराब पीने वालों की जनसंख्या 34.4 है। 

Image credits: social media
Hindi

अब महिलाएं भी रोज पीती शराब

बता दें कि कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हे शराब की लत होती है और वो रोज शराब पीते हैं। जबकि कुछ लोग कभी कभी या वीकेंड पर शराब पीते हैं। अब महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं।

Image credits: social media

3 अप्रैल को खाते में आएंगे 1000 रुपए, साल के 12 हजार देगी सरकार

Chhattisgarh : बीवी को Reels का शौक, पति ने छीना Mobile तो लगाई फांसी

Anti Conversion Bill : धर्म बदलने से 60 दिन पहले DM को बताना होगी वजह

MBA पास महिला किसान से मिलिए, जो खेती करके कमा रही करोड़ों रुपए