भारत में शहर से गांव तक में शराब के शौकीन मिल जाएंगे। इसी के चलते शराब पीनों वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सवाल है कि वो कौन सा राज्य है जिसमें सबसे ज्यादा शराब पी जाती है।
इकॉनोमिक रिसर्च एजेंसी ICRIER की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक साल के अंदर अरबों लीटर शराब पी जाते हैं। यानि देश में 16 करोड़ रोज शराब के सेवन करते हैं।
अब बात करें कि उस राज्य की जहां सबसे ज्यादा शराब पी जाती है। तो इसमें आबादी के हिसाब से देश के छोटे राज्य पहली पहले और दूसरे स्थान पर आते हैं। जहां महिलाएं ड्रिंक करती हैं।
छत्तसीगढ़ वो पहला राज्य है, जहां पर एजेंसी ICRIER की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुल अबादी के करीब 35 प्रतिशत से अधिक अधिक लोग शराब का सेवन करते हैं।
शराबियों में दूसरे नंबर पर त्रिपुरा आता है जहां पर आबादी के हिसाब से 34.7% से अधिक लोग शराब पी जाते हैं। वहीं आंध्रप्रदेश तीसरे नंबर है, जहां शराब पीने वालों की जनसंख्या 34.4 है।
बता दें कि कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हे शराब की लत होती है और वो रोज शराब पीते हैं। जबकि कुछ लोग कभी कभी या वीकेंड पर शराब पीते हैं। अब महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं।