Hindi

MBA पास महिला किसान से मिलिए, जो खेती करके कमा रही करोड़ों रुपए

Hindi

महिला करोड़पति किसान

खेती से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए अपनी मांगो लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। इसी दौरान जानिए एक महिला करोड़पति किसान के बारे में जो एमबीए पास हैं।

Image credits: social media
Hindi

छोटे से गांव की रहने वाली हैं स्मारिका

यह महिला किसान स्मारिका चंद्राकर हैं, जो कि छत्तीसगढ़ में धमतरी जिला  के चरमुड़िया गांव की रहने वाली हैं। वह खुद तो करोड़ों कमा रही हैं, 150 लोगों को रोजगार भी दे रखा है।

Image credits: social media
Hindi

महिलाओं को करती हैं जागरूक

किसान स्मारिका चंद्राकर का कहना है कि खेती करने के पीछे उनका उद्देशय है कि महिलाओं को खेती-किसानी के प्रति जागरूक कर उनकी आय बढ़ाना।

Image credits: social media
Hindi

महिला किसान ने किया है पुणे से एमबीए

किसान स्मारिका चंद्राकर ने पुणे से एमबीए किया है। इसके अलावा उन्होंने कम्प्यूटर साइंस में बीई भी कर रखी है। लेकिन अब खेती कर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

खेती के लिए छोड़ दी लाखों की जॉब

बता दें कि स्मारिका चंद्राकर खेती करने से पहले एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती थीं। जिसमें उनका 15 लाख रुपए का सलाना पैकेज था।

Image credits: social media
Hindi

स्मारिका ने इसलिए खेती को चुना

स्मारिका ने खेती को उस वक्त चुना, जब उनके पिता जी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसलिए उन्होंने मजबूरी में खेती की। लेकिन अब वह शान से खेती करती हैं।

Image credits: GOOGLE

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मची भगदड़, BJP में हो रहे शामिल

इस राज्य में बैन हुआ वैलेंटाइन-डे, CM ने नहीं मनाने के दिए सख्त आदेश

महतारी वंदन योजना : महिलाओं को मिलेंगे 12,000 रुपए साल, ऐसे भरें फार्म

6 महीने से सेंट्रल जेल में बंद है यह IAS, एक गलती से पूरी लाइफ बर्बाद