Hindi

कौन हैं ये लेडी जज:जिनके एक idea से नहीं होता तलाक, खुश होकर लौटते कपल

Hindi

मिसअंडरस्टैंडिंग से होते हैं तलाक

पति-पत्नी के बीच जरा सी मिसअंडरस्टैंडिंग इतनी बड़ी हो जाती है कि बात तलाक तक पहुंच जाती है। छत्तीसगढ़ में एक ऐसी महिला जज हैं जो अब तक 50 से ज्यादा दंपत्तियों तलाक रोक चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

जज नीलिमा सिंह बघेल की अनोखी पहल

हम बात कर रहे हैं जज नीलिमा सिंह बघेल की, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के फैमिली कोर्ट की चीफ जस्टिस हैं। जो प्रदेश के कई जिलों में जज रह चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

खुश होकर लौटते पति-पत्नी

नीलिमा सिंह की कोर्ट में जो दंपत्ति तलाक के लिए पहुंचते हैं बाद में वह खुशी-खुशी एक होकर ही लौटते हैं। वह 50 से ज्यादा दंपतियों को साथ रहने को राजी कर चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

शादी के 7 फेरे की दिलाती याद

नीलिमा सिंह तलाक से बचाने के लिए दंपत्ति को शादी के समय दोहराए जाने वाले सात वचनों की याद दिलाती हैं। ज्यादातर कपल अपनी गलती मानकर कोर्ट में ही रोने लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फैमिली कोर्ट की दीवार लिखे 7 वचन

जज नीलिमा सिंह ने बेमेतरा के फैमिली कोर्ट की दीवार पर सात वचनों को फ्रेम करवाकर लगा रखा है। जिसे वह वहां पहुंचने वाले दंपतियों से इन वचन दोहराने का आग्रह करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

एकदिन में दर्जनभर मामले सुलझाए

नीलिमा सिंह ने 21 सितंबर को हुई लोक अदालत में दर्जनभर मामले सुलझाए हैं। उनकी इस अनूठी पहल की पूरे प्रदेश भर में चर्चा है।

Image credits: Our own
Hindi

मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली

नीलिमा सिंह मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली हैं। वह 2014 में जज बनी हैं, पहली बार वो दुर्ग की अदालत की जज थीं। उन्होंने पढ़ाई में बीएससी, बीएलएलबी और एलएलएम किया है।

Image credits: social media

यहां लड़के-लड़कियों को फ्री अन-लिमिटेड शराब का ऑफर, 'रातभर गंदी पार्टी'

पैरों में बंधी जंजीर, बाढ़ में बहकर पहुंची दूसरे राज्य...फिर भी जिंदा

15 मिनट में महिला होती प्रेग्नेंट-6 महीने में डिलेवरी, बाबा का चमत्कार

जगन्नाथ के इस रथ को मुस्लिम बाप-बेटे ने बनाया, लगे हैं स्टेरिंग-ब्रेक