Hindi

कोयले की दलाली में लेडी IAS के हाथ काले, ED को देखकर चेहरे का रंग उड़ा

छत्तीसगढ़ के बहुर्चित कोयला घोटाले में IAS रानू साहू को अरेस्ट किया गया है, उनके घर ईडी की यह तीसरी बार रेड है, वे समीर बिश्नोई के बाद छग की दूसरी IAS हैं, जो गिरफ्तार हुई हैं

Hindi

क्या है छत्तीसगढ़ का कोल स्कैम, जिसमें IAS धरी गईं

आरोप है कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान कथित कोयला लेवी घोटाले में अवैध तरीके से वसूली करने वाले रैकेट ने 540 करोड़ रुपए का बंदरबांट किया

Image credits: RanuSahuIAS@FB
Hindi

IAS रानू साहू सहित कई आरोपियों की 51CR की प्रॉपर्टी अटैच

दो महीने पहले ED ने रानू साहू सहित कांग्रेस MLA देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय के अलावा बिजनेसमैन सूर्यकांत तिवारी की 51.40 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की थी

Image credits: RanuSahuIAS@FB
Hindi

कोल घोटाले में अरेस्ट रानू के पति भी IAS

कोल घोटाले में गिरफ्तार रानू साहू के पति जयप्रकाश मौर्य भी 2010 बैच की आईएएस हैं

Image credits: RanuSahuIAS@FB
Hindi

मिनिस्टर से हो चुका है IAS रानू साहू का पंगा

एक बार IAS रानू साहू का पंगा रेवेन्यू मिनिस्टर जय सिंह अग्रवाल से हो चुका है, तब उन्हें कोरबा से हटाकर रायगढ़ भेज दिया था

Image credits: RanuSahuIAS@FB
Hindi

पॉलिटिशियन हैं IAS रानू साहू की मां

आईएएस रानू साहू की मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य हैं, जबकि पिता अरुण साहू हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। आईएएस रानू दो बहनें और एक भाई हैं।

Image credits: RanuSahuIAS@FB
Hindi

2005 में DSP भी रही हैं रानू साहू

रानू साहू होनहार छात्रा रही हैं। वे 2005 में डीएसपी बनी थीं, लेकिन उनका ड्रीम आईएएस बनने का था। वे चार जिलों-कांकेर, बालोदा, कोरबा और रायगढ़ की कलेक्टर रह चुकी हैं।

Image credits: RanuSahuIAS@FB
Hindi

2010 बैच की IAS हैं रानू साहू

2010 बैच की IAS रानू साहू का जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका की एक गरीब फैमिली में हुआ

Image credits: RanuSahuIAS@FB

किसान राजाराम खरीदेंगे हेलीकॉप्टर, सालाना टर्नओवर 25 Cr. Rs.

कौन हैं ये महाराजा, जिसे बनाया गया छत्तीसगढ़ का डिप्टी CM

ढाई लाख का 1 किलो आम, तस्वीर इंटरनेट पर आई तो हो गया बड़ा कांड

छत्तीसगढ़ में Drishyam स्टाइल में एंकर सलमा सुल्ताना का मर्डर