छत्तीसगढ़ के बहुर्चित कोयला घोटाले में IAS रानू साहू को अरेस्ट किया गया है, उनके घर ईडी की यह तीसरी बार रेड है, वे समीर बिश्नोई के बाद छग की दूसरी IAS हैं, जो गिरफ्तार हुई हैं
आरोप है कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान कथित कोयला लेवी घोटाले में अवैध तरीके से वसूली करने वाले रैकेट ने 540 करोड़ रुपए का बंदरबांट किया
दो महीने पहले ED ने रानू साहू सहित कांग्रेस MLA देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय के अलावा बिजनेसमैन सूर्यकांत तिवारी की 51.40 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की थी
कोल घोटाले में गिरफ्तार रानू साहू के पति जयप्रकाश मौर्य भी 2010 बैच की आईएएस हैं
एक बार IAS रानू साहू का पंगा रेवेन्यू मिनिस्टर जय सिंह अग्रवाल से हो चुका है, तब उन्हें कोरबा से हटाकर रायगढ़ भेज दिया था
आईएएस रानू साहू की मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य हैं, जबकि पिता अरुण साहू हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। आईएएस रानू दो बहनें और एक भाई हैं।
रानू साहू होनहार छात्रा रही हैं। वे 2005 में डीएसपी बनी थीं, लेकिन उनका ड्रीम आईएएस बनने का था। वे चार जिलों-कांकेर, बालोदा, कोरबा और रायगढ़ की कलेक्टर रह चुकी हैं।
2010 बैच की IAS रानू साहू का जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका की एक गरीब फैमिली में हुआ