Hindi

महतारी वंदन योजना से कट गया नाम? जानें दोबारा जुड़ने के लिए क्या करें

Hindi

कितनी महिलाओं को नहीं मिला योजना का लाभ?

Mahatari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना से 80 हज़ार महिलाओं के नाम हटा, जानिए योजना से दोबारा जुड़ने का क्या है तरीका।

Image credits: Social Media
Hindi

चौंकाने वाला खुलासा – 80 हजार महिलाओं को योजना से हटाया गया!

छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना से 1 साल में करीब 80,000 महिलाओं के नाम हटा दिए गए हैं। इनमें से 47,000 की मृत्यु हो चुकी है, जबकि अन्य मामलों में दस्तावेज या पात्रता गड़बड़ी मिली।

Image credits: Social Media
Hindi

सरकारी कर्मी भी ले रहे थे लाभ – अब हो रही वसूली!

कुछ महिलाएं सरकारी सेवा में होने के बावजूद योजना का लाभ ले रही थीं। जांच में खुलासा होने पर उनके नाम सूची से हटाए गए और उनसे जारी की गई राशि की वसूली शुरू हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

मृत महिलाओं के खातों में गया पैसा – सिस्टम पर उठे सवाल

मृत्यु की जानकारी देर से मिलने के कारण कई मृत महिलाओं को किस्त की राशि जारी कर दी गई। यह जानकारियां आंगनबाड़ी और ग्रामीण स्तर से मिलने में देर होने के चलते हुईं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन-कौन सी गलतियों पर हटा गया नाम?

पुराना या निष्क्रिय आधार कार्ड, दो बार आवेदन, संदिग्ध पात्रता, सरकारी नौकरी और टैक्सदाता सदस्य जैसे कारणों से कई महिलाओं को सूची से बाहर किया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

सिर्फ 69.30 लाख को मिली 16वीं किस्त – क्या आप शामिल हैं?

सरकार अब तक 15 किस्तें जारी कर चुकी है और 16वीं किस्त भी 1 जून से 10 जून के बीच 69.30 लाख महिलाओं को जारी कर दी गई है। जानें आप इस लिस्ट में हैं या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

अब भी लाखों महिलाएं योजना से वंचित

कई महिलाएं पहले आवेदन से चूक गईं या हाल ही में पात्र हुई हैं। सभी की निगाहें पोर्टल के दोबारा खुलने पर टिकी हैं, ताकि वे लाभ के लिए आवेदन कर सकें।

Image credits: Social Media
Hindi

महतारी वंदन की पात्रता क्या है? जानिए शर्तें

इस योजना के लिए महिला की उम्र 21-60 वर्ष, आय 2.5 लाख सालाना से कम होनी चाहिए, घर में चारपहिया वाहन या सरकारी कर्मचारी न हो और DBT खाता सक्रिय होना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

किस्त का पैसा आया या नहीं? ऐसे करें ऑनलाइन चेक!

आधिकारिक वेबसाइट पर “आवेदन एवं भुगतान स्थिति” में जाकर अपना आधार या मोबाइल नंबर डालें और जानें कि आपके खाते में कौन-कौन सी किस्त कब भेजी गई है।

Image credits: Social Media

Chhattisgarh Weather: कड़ाके की ठंड, 10 साल का रिकॉर्ड टूटा!

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें

कपल ने हेलमेट पहनाकर की अनोखी सगाई, जानें इसके पीछे की खास वजह

कौन है यह लेडी सिंगर, जो परफॉर्मेंस में खा गई कई मच्छर, बोली-मजा आ गया