कौन है यह लेडी सिंगर, जो परफॉर्मेंस में खा गई कई मच्छर, बोली-मजा आ गया
Chhattisgarh Nov 06 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सुपरहिट सिंगर नीति मोहन
सिंगर नीती मोहन बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम है, जो बैक टू बैक हिट गाने देती हैं। साथ ही उतनी ही अपनी परफॉर्मेंस देती रहती हैं। मंगलवार को छत्तीसगढ़ एक परफॉर्मेंस दी।
Image credits: social media
Hindi
नीती मोहन की लाइव परफॉर्मेंस
बता दें कि जिस दौरान सिंगर नीती मोहन की परफॉर्मेंस थी तो मच्छर-कीड़े ज्यादा थे, जिससे उनको पस्तुति देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Image credits: social media
Hindi
2 से 3 मच्छर खा गईं नीति मोहन
परफॉर्मेंस देते हुए सिंगर नीति मोहन ने कहा- स्टेज पर खूब मच्छर और कीड़े हैं। मैं तो इस दौरान 2 से 3 मच्छर खा गई। लेकिन बहुत मजा आ रहा है।
Image credits: social media
Hindi
छत्तीसगढ़ राज्योत्स पहुंची नीति
दरअसल, नीति मोहन छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंची थी। जहां उनका यह कार्यक्रम नया रायपुर में आयोजित था।
Image credits: social media
Hindi
पत्रकारों को बताए बॉलीवुड के कई सीक्रेट
नीती मोहन ने इस दौरान पत्रकारों से भी बात की। उन्होंने कहा-बॉलीवुड में लड़कियों को करियर बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
Image credits: social media
Hindi
नीती ने जीता फैंस का दिल
नीती मोहन ने परफॉर्म के दौरान अपने सुपरहिट गानों से रायपुर के फैंस का दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुति के के वक्त लोगों ने जमकर डांस भी किया।