Hindi

कौन है यह लेडी सिंगर, जो परफॉर्मेंस में खा गई कई मच्छर, बोली-मजा आ गया

Hindi

सुपरहिट सिंगर नीति मोहन

सिंगर नीती मोहन बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम है, जो बैक टू बैक हिट गाने देती हैं। साथ ही उतनी ही अपनी परफॉर्मेंस देती रहती हैं। मंगलवार को छत्तीसगढ़ एक परफॉर्मेंस दी।

Image credits: social media
Hindi

नीती मोहन की लाइव परफॉर्मेंस

बता दें कि जिस दौरान सिंगर नीती मोहन की परफॉर्मेंस थी तो मच्छर-कीड़े ज्यादा थे, जिससे उनको पस्तुति देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Image credits: social media
Hindi

2 से 3 मच्छर खा गईं नीति मोहन

परफॉर्मेंस देते हुए सिंगर नीति मोहन ने कहा- स्टेज पर खूब मच्छर और कीड़े हैं। मैं तो इस दौरान 2 से 3 मच्छर खा गई। लेकिन बहुत मजा आ रहा है।

Image credits: social media
Hindi

छत्तीसगढ़ राज्योत्स पहुंची नीति

दरअसल, नीति मोहन छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंची थी। जहां उनका यह कार्यक्रम नया रायपुर में आयोजित था।

Image credits: social media
Hindi

पत्रकारों को बताए बॉलीवुड के कई सीक्रेट

नीती मोहन ने इस दौरान पत्रकारों से भी बात की। उन्होंने कहा-बॉलीवुड में लड़कियों को करियर बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

Image credits: social media
Hindi

नीती ने जीता फैंस का दिल

नीती मोहन ने परफॉर्म के दौरान अपने सुपरहिट गानों से रायपुर के फैंस का दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुति के के वक्त लोगों ने जमकर डांस भी किया।

Image credits: social media

पहले 2 घंटे में 31 नक्सलियों को किया ढेर, फिर 40 KM तक कंधे पर ढोए शव

कौन हैं ये लेडी जज:जिनके एक idea से नहीं होता तलाक, खुश होकर लौटते कपल

यहां लड़के-लड़कियों को फ्री अन-लिमिटेड शराब का ऑफर, 'रातभर गंदी पार्टी'

पैरों में बंधी जंजीर, बाढ़ में बहकर पहुंची दूसरे राज्य...फिर भी जिंदा