छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में युगल ने अपनी सगाई की रस्म में हेलमेट पहना। उनके इस कदम को देख लोग पहले तो चौके लेकिन जब कपल का इसके पीछे का खास मकसद पता चला तो उनकी तारीफ करने लगे।
Image credits: FREEPIK
Hindi
हेलमेट पहनने के पीछे थी ये खास वजह
सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के कई अनोखे तरीके सामने आते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक सगाई समारोह ने लोगों को चौंका दिया।
Image credits: Twitter
Hindi
कब हुआ ये आयोजन?
रविवार की रात करियाटोला में आयोजित इस समारोह में सगाई की रस्म के दौरान युवक-युवती ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाने के साथ हेलमेट भी पहनाया।
Image credits: FREEPIK
Hindi
आपसी सहमति से युगल ने उठाया कदम
यह अनोखा कदम डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम जारवाही निवासी 26 वर्षीय बीरेंद्र साहू और डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम करियाटोला निवासी 24 वर्षीय ज्योति साहू ने उठाया।
Image credits: Twitter
Hindi
दूल्हा-दूल्हन के इस कदम को देख भाैचक रह गए लोग
उनके इस प्रयास ने घराती और बारातियों को न केवल चौंकाया बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर संदेश भी दिया।
Image credits: FREEPIK
Hindi
सड़क दुर्घटना में पिता को खाेने वाले दूल्हे ने छेड़ रखा है अभियान
बीरेंद्र के परिवार में सड़क दुर्घटना के कारण उनके पिता का निधन हो गया था। इस त्रासदी के बाद से परिवार ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।
Image credits: Twitter
Hindi
सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का बना शानदार उदाहरण
इस सगाई रस्म के दौरान हेलमेट पहनाने का उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना था कि वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग कितना महत्वपूर्ण है। ये पहल जागरूकता फैलाने का एक उदाहरण बन गई।