Hindi

कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति

Hindi

प्यार-ब्लैकमेलिंग का अनोखा मामला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्यार-ब्लैकमेलिंग का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक बिजनेसमैन ने DSP कल्पना वर्मा पर लव-रिलेशनशिप में फंसाकर करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है।

Image credits: x.com/CuteAaruhi3
Hindi

रिलेशनशिप में थीं डीएसपी मैडम

यह आरोप रायपुर के होटल कारोबारी दीपक टंडन ने लगाया हैं। जिन्होंने बताया कि DSP कल्पना के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन अब उन्होंने बताया कि यह सब कल्पना ने पैसों के लिए किया था।

Image credits: x.com/viralbaba
Hindi

शादी का झांसा देकर करोड़ों हड़पे

कारोबारी टंडन का दावा है कि DSP ने पहले उन्हें लव ट्रैप में फंसाया और शादी का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपए, महंगी गाड़ियां और कीमती गहने ले लिए।

Image credits: x.com/viralbaba
Hindi

करोड़ों की कार-ज्वेलरी गिफ्ट दिए

दीपक ने दावा किया है कि DSP को 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान और पैसा दिया। जिसमें लाखों की लग्जरी कार, सोने के गहने और कीमती गिफ्ट के अलावा लाखों का कैश शामिल है।

Image credits: facebook@Mahendra Giri Goswami
Hindi

डीएसपी की चैट पुलिस को बताई

कारबारी ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए वॉट्सऐप चैट, CCTV फुटेज और अन्य सबूत पुलिस को सौंपे हैं। लेकिन डीएसपी मैडम ने धमकी देते हुए कहा केस वापस नहीं लिया तो जेल करा दूंगी।

Image credits: //x.com/VishalMYadav
Hindi

DSP कल्पना वर्मा ने बताया सब साजिश

 DSP कल्पना वर्मा ने दीपक के सभी आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा यह सब एक साजिश के तहत वो कर रहा है। वहीं   फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है। 

Image credits: facebook@Mahendra Giri Goswami

महतारी वंदन योजना से कट गया नाम? जानें दोबारा जुड़ने के लिए क्या करें

Chhattisgarh Weather: कड़ाके की ठंड, 10 साल का रिकॉर्ड टूटा!

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें

कपल ने हेलमेट पहनाकर की अनोखी सगाई, जानें इसके पीछे की खास वजह