कहीं बना रहे हैं घूमने का प्लान तो 2025 की छुट्टियों पर डाले नजर
Hindi

कहीं बना रहे हैं घूमने का प्लान तो 2025 की छुट्टियों पर डाले नजर

2025 में इतनी सारी छुट्टियां
Hindi

2025 में इतनी सारी छुट्टियां

2024 कुछ ही दिनों में खत्म होने जा रहा है। 2025 की जल्दी शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में अगले साल हमें कितनी सार्वजनिक छुट्टियां मिलने वाली है। आइए जानते हैं यहां।

Image credits: Getty
जनवरी से लकर मई तक की छुट्टियां
Hindi

जनवरी से लकर मई तक की छुट्टियां

1 जनवरी को नया साल, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 14 मार्च होली, 31 मार्च के दिन ईद-उल-फितर, रामनवमी 6 अप्रैल, 10 अप्रैल महावीर जयंती, 18 अप्रैल गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा 12 मई।

Image credits: Getty
स्वतंत्रता दिवस-जन्माष्टमी एक ही दिन
Hindi

स्वतंत्रता दिवस-जन्माष्टमी एक ही दिन

 7 जून ईद-उल-जुहा, 6 जुलाई मुहर्रम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस-जन्माष्टमी, 2 अक्टूबर दशहरा और महात्मा गांधी जयंती, 20 अक्टूबर दिवाली, 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती, 25 दिसंबर क्रिसमस।

Image credits: Getty
Hindi

रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडेज की 34 छुट्टियां

वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से एक रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडेज की लिस्ट भी जारी की गई है, जिन्हें कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं। इस लिस्ट के अंदर करीब 34 छुट्टियां शामिल है।

Image credits: Getty

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर SC का बड़ा फैसला, ग्रैप 4 की हटाई पाबंदियां

दिल्ली चुनाव: लोगों की मदद से घोषणापत्र बनाएगी बीजेपी, ये है प्लानिंग!

दिल्ली-NCR में घर खरीदना अब और भी महंगा! आम आदमी की बढ़ेगी परेशानी?

कानून व्यवस्था पर गुस्साए मनोज तिवारी, बोले- AAP ने बिगाड़े सारे काम