दिल्ली-NCR में घर खरीदना अब और भी महंगा! आम आदमी की बढ़ेगी परेशानी?
Hindi

दिल्ली-NCR में घर खरीदना अब और भी महंगा! आम आदमी की बढ़ेगी परेशानी?

दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदना हुआ महंगा
Hindi

दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदना हुआ महंगा

दिल्ली-एनसीआर में अब सपनों का घर खरीदना और भी ज्यादा महंगा हो गया है। इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ता हुआ दिखाई देने वाला है।

Image credits: instagram
32 प्रतिशत की हुई वृद्धि
Hindi

32 प्रतिशत की हुई वृद्धि

दिल्ली और एनसीआर में औसत आवाम की कीमते में 11 प्रति बढ़कर 11 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है।

Image credits: instagram
जुलाई-सितंबर के महीने में देखना को मिला इजाफा
Hindi

जुलाई-सितंबर के महीने में देखना को मिला इजाफा

- दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक वृद्धि 32 प्रतिशत की जुलाई-सितंबर के महीने में देखने को मिली थी।

Image credits: instagram
Hindi

पेश की गई रिपोर्ट

सोमवार को संयुक्त हाउसिंग प्राइस-ट्रैकर रिपोर्ट Q3 रियल्टर्स की टॉप संस्था क्रेडाई, रियल एस्टेट कंसउल्टेंट कोलियर्स औऱ डेटा एनालिटिक फर्म लियासेस फोरास द्वारा शेयस की गई है।

Image credits: instagram
Hindi

बाजार हो रहा है स्थिर

वहीं, कोलियर्स, भारत की सीईओ Badal Yagnik का ये मानना है कि आवासीय बाजार धीरे-धीरे करके अब स्थिर होता हुआ दिखाई दे रहा है।

Image credits: instagram

कानून व्यवस्था पर गुस्साए मनोज तिवारी, बोले- AAP ने बिगाड़े सारे काम

विजेंदर सिंह की दिल्ली विधानसभा में दमदार एंट्री! क्या होगा अगला पंच?

भारतीय संविधान दिवस: 26 नवंबर को ही क्यो मनाया जाता है? जानें फैक्ट

दिल्ली में कार मालिकों के लिए चेतावनी: ये 5 गलतियां करने से जरूर बचें