दिल्ली-एनसीआर में अब सपनों का घर खरीदना और भी ज्यादा महंगा हो गया है। इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ता हुआ दिखाई देने वाला है।
दिल्ली और एनसीआर में औसत आवाम की कीमते में 11 प्रति बढ़कर 11 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है।
- दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक वृद्धि 32 प्रतिशत की जुलाई-सितंबर के महीने में देखने को मिली थी।
सोमवार को संयुक्त हाउसिंग प्राइस-ट्रैकर रिपोर्ट Q3 रियल्टर्स की टॉप संस्था क्रेडाई, रियल एस्टेट कंसउल्टेंट कोलियर्स औऱ डेटा एनालिटिक फर्म लियासेस फोरास द्वारा शेयस की गई है।
वहीं, कोलियर्स, भारत की सीईओ Badal Yagnik का ये मानना है कि आवासीय बाजार धीरे-धीरे करके अब स्थिर होता हुआ दिखाई दे रहा है।