Hindi

दिल्ली में कार मालिकों के लिए चेतावनी: ये 5 गलतियां करने से जरूर बचें

Hindi

दिल्ली की हवा के लिए भी खतरनाक हैं ये गलतियां

दिल्ली की हवा खराब हो गई है। ऐसे में कार की सफाई करते समय अक्सर अनजाने में की गई गलतियां गाड़ी के पेंट और इंटीरियर को नुकसान पहुंचा सकती हैं। जानें वो 5 गलतियां और बचाव के तरीके।

Image credits: FREEPIK
Hindi

जाने-अनजाने की गई कुछ गलतियां होती हैं नुकसानदेय

गाड़ी की नियमित सफाई उसके लुक को मेंटेन रखने और लंबे समय तक चमकदार बनाए रखने के लिए जरूरी है, लेकिन जाने-अनजाने की गई कुछ गलतियां गाड़ी के पेंट और इंटीरियर को नुकसान हो सकता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

दिल्ली में पाल्यूशन बढ़ने पर भी की जा रहीं गलतियां

हैरानी की बात ये है कि ये तब हो रहा है जब दिल्ली में पाल्यूशन हद से ज्यादा है। ऐसे में आपके भरोसेमंद कार क्लीनर खतरनाक हो सकते हैं। इन गलतियाें से बचकर कार को बेहतर बना सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

1. कठोर डिटर्जेंट का उपयोग

घरेलू डिटर्जेंट या डिश सोप से अक्सर कार क्लीनिंग की जाती है, लेकिन यह ऑटोमोटिव पेंट के लिए बहुत कठोर होता है। कार की सफाई के लिए हमेशा पीएच-बैलेंस वाले शैंपू का इस्तेमाल करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

2. इंटीरियर की उपेक्षा

कार के अंदर की सफाई में सख्त केमिकल का यूज को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे डैशबोर्ड सीटों और ट्रिम पर दरारें या रंग फीका पड़ सकता है। हमेशा ऑटोमोबाइल-फ्रेंडली क्लीनर यूज करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. बहुत ज्यादा वैक्स लगाना

वैक्सिंग से कार को चमक और सुरक्षा मिलती है, लेकिन ज्यादा वैक्स यूज से असमान परत बन जाता है, जिससे गंदगी आकर्षित होती है। सही मात्रा में वैक्स का यूज करें और रेगुलर उसे रिन्यू करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. वैक्सिंग में समय का ध्यान न देना

कार वैक्सिंग कुछ समय तक सुरक्षा प्रदान करती है। इसे समय-समय पर दोबारा न करने से गाड़ी प्रदूषण और यूवी किरणों के संपर्क में आ सकती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. पेंटवर्क पर ज्यादा गर्मी का उपयोग

हीट ड्राईिंग का गलत यूज कार के पेंट को नुकसान हो सकता है। गर्म पानी या हीट गन से पेंट में दरारें या रंग उड़ने की संभावना रहती है। पेंटवर्क के लिए हाई टेंप्रेचर का यूज करने से बचें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

इन गलतियों से बचें

अपनी गाड़ी को सुरक्षित और चमकदार बनाए रखने के लिए इन गलतियों से बचें और उचित देखभाल करें। आपकी कार सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि आपकी पहचान भी है।

Image Credits: FREEPIK