Hindi

जानलेवा प्रदूषण से बचने के 10 असरदार उपाय...आप भी आज ही अपनाएं

Hindi

दिल्ली समेत कई शहर हैं भीषण प्रदूषण की चपेट में

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहर भयानक प्रदूषण की चपेट में है। यहां जानें जानलेवा प्रदूषण से बचने के 10 असरदार उपाय और खुद को सुरक्षित एवं हेल्दी लाइफ के आसान और प्रभावी तरीके।

Image credits: FREEPIK
Hindi

1. मास्क पहनें

एन95 और केएन95 मास्क जैसे उच्च गुणवत्ता वाले मास्क का इस्तेमाल करें। यह हवा में मौजूद हानिकारक कणों को आपके शरीर में प्रवेश करने से रोकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

2. एयर क्वालिटी की जानकारी रखें

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का ध्यान रखें। अधिक प्रदूषण वाले दिनों में घर के अंदर ही रहें और बाहरी गतिविधियों को सीमित करें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. घर में एयर प्यूरीफायर लगाएं

एक अच्छे एयर प्यूरीफायर में निवेश करें, जो घर के अंदर की हवा को शुद्ध कर सके। HEPA फ़िल्टर वाले प्यूरीफायर अधिक प्रभावी होते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. हाइड्रेशन बनाए रखें

भरपूर पानी पिएं। इससे शरीर में मौजूद हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते हैं और श्वसन तंत्र स्वस्थ रहता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. सही समय पर वेंटिलेशन करें

सुबह के समय या बारिश के बाद खिड़कियां खोलें, जब प्रदूषण का स्तर कम हो। ट्रैफिक पीक आवर्स में खिड़कियां बंद रखें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

6. एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाद्य पदार्थ खाएं

अपने आहार में बेरीज, ग्रीन टी, और पालक जैसे एंटीऑक्सीडेंट युक्त पदार्थ शामिल करें। यह शरीर को प्रदूषण से लड़ने में मदद करते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

7. प्राकृतिक वायु शुद्धिकरण करें

स्नेक प्लांट और पीस लिली जैसे पौधे लगाएं। ये घर के अंदर की हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

8. धूम्रपान से बचें

धूम्रपान और तंबाकू के धुएं से बचें, क्योंकि यह फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं और प्रदूषण का प्रभाव बढ़ाते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

9. स्वस्थ स्थानों पर व्यायाम करें

प्रदूषण वाले इलाकों में व्यायाम करने से बचें। पार्क या हरियाली वाले स्थानों को प्राथमिकता दें। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

10. सस्टेनेबल आदतें अपनाएं

कारपूलिंग और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। यह प्रदूषण को कम करने में मदद करता है।

Image credits: FREEPIK

कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: 5 प्रमुख तथ्य जो आपको जानने चाहिए

PM मोदी को डोमिनिका देगा अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान, जानिए क्यों?

इंडियन नेवी में पहली बार भाई-बहन की ये जोड़ी रचेगी इतिहास, जानें कैसे