Hindi

सावधान! बस एक कॉल और एकाउंट से कट गए 12 लाख रुपए, जानें कैसे?

Hindi

लोगों को हर दिन लाखों-करोंड़ों की चोट दे रहे साइबर क्रिमिनल

तमाम एलर्टनेस के बावजूद साइबर क्रिमिनल लोगों को हर दिन लाखों करोड़ों की चोट दे रहे हैं। आईए जानते हैं कि दिल्ली के एक व्यक्ति को एक फोन कॉल ने कैसे 12 लाख रुपये का चूना लगा दिया?

Image credits: FREEPIK
Hindi

फर्जी "ट्रेजरी ऑफिसर" बनकर किया फ्रॉड

दिल्ली पुलिस ने 12 लाख की फिशिंग ठगी के मामले में 2 साइबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया। इन ठगों ने एक व्यक्ति को फर्जी "ट्रेजरी ऑफिसर" बनकर पेंशन डाक्यूमेंट अपडेशन के बहाने धोखा दिया।

Image credits: Our own
Hindi

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?

24 अक्टूबर को वसंत एन्क्लेव के निवासी शिकायतकर्ता को एक अननोन कॉल आई। कॉलर ने खुद को ग्वालियर का "ट्रेजरी ऑफिसर" बताया और कहा कि उनकी पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन एजेंसी ग्वालियर में है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

ऑनलाइन फॉर्म भरते ही डेबिट हो गए 11.70 लाख रुपये

आरोपी ने पीड़ित से पेंशन एकाउंट से जुड़े डाक्यूमेंट अपडेट करने को कहा और एक लिंक भेजा। लिंक पर ऑनलाइन फॉर्म भरते ही शिकायतकर्ता के एकाउंट से 11.70 लाख रुपये डेबिट हो गए।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पुलिस जांच में मिले अहम सुराग

पुलिस ने ट्रांजेक्शन की जांच की तो पता चला कि 5 लाख पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी लोचन प्रसाद के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए हैं। टीम ने टेक्निकल साक्ष्य जुटाए और आरोपी की पहचान की।

Image credits: FREEPIK
Hindi

छत्तीसगढ़ से हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने मुख्य आरोपी लोचन प्रसाद को छत्तीसगढ़ और उसके सहयोगी विकास कुमार को छत्तीसगढ़ के उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी लगातार ठिकाना बदल रहे थे।

Image credits: Our own
Hindi

पुलिस की अपील

दिल्ली पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल पर जानकारी शेयर न करें और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करने को कहा है।

Image credits: FREEPIK

कौन सा Gold आपके लिए है सही? जानें 18kt, 22kt और 24kt के बीच अंतर

क्रिसमस के मौके पर इन मॉल्स में लगेंगे चार-चांद, फैमिली होगी खुश

जानलेवा प्रदूषण से बचने के 10 असरदार उपाय...आप भी आज ही अपनाएं

कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: 5 प्रमुख तथ्य जो आपको जानने चाहिए