दिवाली से पहले जानें कौन से पटाखे हैं ‘लीगल’ और कौन ‘बैन’?
Delhi Oct 15 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:X
Hindi
दिल्ली-NCR दिवाली 2025: ग्रीन पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला!
सुप्रीम कोर्ट ने इस दिवाली दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की सीमित बिक्री और चलाने की अनुमति दी है। जानें किन शर्तों और समय में फोड़े जा सकते हैं पटाखे।
Image credits: X
Hindi
सुप्रीम कोर्ट ने क्या अनुमति दी है?
सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ ग्रीन पटाखों को सीमित समय पर चलाने की मंजूरी दी है। पारंपरिक पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
Image credits: X
Hindi
कब फोड़ सकते हैं पटाखे?
सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है कि पटाखे केवल दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली के दिन सुबह 6-7 बजे और रात 8-10 बजे के बीच ही चलाए जा सकते हैं।
Image credits: X
Hindi
कहाँ से खरीदें पटाखे?
सिर्फ निर्धारित सरकारी और जिला प्रशासन द्वारा चुने गए स्थानों से ग्रीन पटाखे खरीदे जा सकेंगे। अन्य जगहों से खरीदना अवैध होगा।
Image credits: X
Hindi
क्या पटाखे ऑनलाइन खरीद सकते हैं?
नहीं! सुप्रीम कोर्ट ने Amazon, Flipkart, Meesho आदि पर पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। सिर्फ निर्धारित दुकानों से ही खरीदारी संभव।
Image credits: X
Hindi
क्या होते हैं ग्रीन पटाखे?
ग्रीन पटाखे NEERI द्वारा बनाए गए हैं। ये 30% कम प्रदूषण फैलाते हैं, धूल अवशोषित करते हैं और बेरियम नाइट्रेट जैसे खतरनाक तत्व नहीं रखते।
Image credits: X
Hindi
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा?
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई ने कहा कि पटाखों की तस्करी दिल्ली-NCR में भारी नुकसान करती है। सीमित अनुमति पर्यावरण को ध्यान में रखकर दी गई है।
Image credits: X
Hindi
पटाखों की बिक्री और उपयोग की निगरानी कैसे होगी?
कोर्ट ने कहा कि “हमें त्योहार और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाना होगा।” इसलिए केवल सीमित समय की अनुमति दी गई है। पुलिस- प्रशासन निगरानी करेगा।