Hindi

एक दामाद IAS दूसरा IPS, बेटी भी कम नहीं, EC चीफ राजीव कुमार की Family

Hindi

राजीव कुमार का दिल्ली आखिरी चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को रिजल्ट आएंगे।

Image credits: social media
Hindi

राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर

राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। दिल्ली चुनाव उनका आखिरी इलेक्शन है। राजीव कुमार बेहद इंटेलिजेंट स्टूटेंड थे। वह आईएएस से पहले आइआरएस और आईपीएस के लिए चनयनित हो चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

SDM से चुनाव आयुक्त तक

राजीव कुमार साल 1984 में आईएएस बने और उन्हें बिहार कैडर मिला। उनकी पहली ज्वॉनिंग बिहार के देवघर में एसडीएम के तौर पर हुई थी। फिर तीन साल बाद वह रांची के जिला कलेक्टर बने।

Image credits: social media
Hindi

झारखंड से दिल्ली आए राजीव कुमार

कलेक्टर से आयुक्त और प्रदेश सचिव तक रहे। इसके बाद झारखंड से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आ गए और कई मंत्रालयों में विभागों को प्रमुख्य रहे। शिक्षा से वित्त तक की जिम्मेदारी संभाली।

Image credits: social media
Hindi

कितने पढ़े-लिखे हैं राजीव कुमार

बता दें कि राजीव कुमार मूलरूप से यूपी के रहने वाले हैं। मुरादाबाद से बीएससी के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिर्वसिटी से एलएलबी की पढ़ाई की और फिर यूपीएसससी की तैयारी शुरू कर दी।

Image credits: social media
Hindi

राजीव कुमार के दोनों दामाद IAS और IPS

राजीव कुमार का परिवार दिल्ली में रहता है। उनके दो बेटिया हैं और उनके दोनों दामाद भी सिविल सेवा में हैं। बडे़ दामाद रजत बंसल आइएएस हैं, जबकि, दूसरे दामाद अर्चित गर्ग आइपीएस हैं।

Image credits: social media

CM आतिशी कितनी है नेट वर्थ? घर-कार के बिना भी हैं करोड़पति

दिल्ली में एक नहीं बल्कि मौजूद है दो कुतुब मीनार, विश्वभर है पहचान

अब 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ, जानें कितना है 'नमो भारत' रेल का किराया

कौन है दिल्ली की यह खूबसूरत नेता, जो केजरीवाल-आतिशी के लिए बनी चैलेंज