देश के 11 खतरनाक सीरियल किलर: नरभक्षी से लेकर 8 साल का बच्चा भी शामिल
Hindi

देश के 11 खतरनाक सीरियल किलर: नरभक्षी से लेकर 8 साल का बच्चा भी शामिल

नवल सिंंह चावड़ा के कुबूलनामे के बाद चर्चा में सीरियर किलर्स
Hindi

नवल सिंंह चावड़ा के कुबूलनामे के बाद चर्चा में सीरियर किलर्स

गुजरात के सीरियल किलर नवलसिंह चावड़ा के 14 साल में 12 मर्डर के कुबूलनामें ने नरभक्षी से लेकर 8 साल के कुख्यात की खौफनाक यादें ताजा कर दिया हैं।जानें 11 सीरियल किलर्स के बारे में।

Image credits: Social Media
1. राहुल जाट: 25 दिन में 3 रेप, 5 हत्याएं
Hindi

1. राहुल जाट: 25 दिन में 3 रेप, 5 हत्याएं

गुजरात के सीरियल किलर नवलसिंह चावड़ा के 14 साल में 12 मर्डर के कुबूलनामें ने नरभक्षी से लेकर 8 साल के कुख्यात की खौफनाक यादें ताजा कर दिया हैं।जानें 10 सीरियल किलर्स के बारे में।

Image credits: Social Media
 2. नरभक्षी राम निरंजन उर्फ राजा कोलंदर
Hindi

2. नरभक्षी राम निरंजन उर्फ राजा कोलंदर

गुजरात के सीरियल किलर नवलसिंह चावड़ा के 14 साल में 12 मर्डर के कुबूलनामें ने नरभक्षी से लेकर 8 साल के कुख्यात की खौफनाक यादें ताजा कर दिया हैं।जानें 10 सीरियल किलर्स के बारे में।

Image credits: Social Media
Hindi

3. लेडी किलर के नाम से विख्यात मोहन कुमार का हत्या का था अनोखा तरीका

साइनाइड मोहन के नाम से जानते हैं। इसने 2005 से 2009 के बीच 20 महिलाओं की हत्या की। संबंध बनाने के बाद महिला को गर्भनिरोधक के बहाने साइनाइड खिला देता था। दिसंबर 2013 में सजा हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

4. अमरदीप सदा: अपनी बहनों को ही पत्थर से कूंच डाला

इस लिस्ट में सबसे कम उम्र का सीरियल किलर 8 साल का अमरदीप सदा है। जिसने 8 माह की अपनी बहन, 6 माह की कजन और पड़ोस की बच्ची को मार डाला था। गिरफ्तारी के बाद बिना पछताए गुनाह कुबूला।

Image credits: Social Media
Hindi

5. संतोकबेन सरमनभाई जडेजा उर्फ गॉडमदर

इस पर हत्या के 14 मामले थे। 1987 से 1996 तक इसने गुजरात के पोरबंदर में पति की मौत का बदला लेने के लिए गैंग बनाया। ये 1990 से 1995 तक विधायक भी रही। 1999 में इसके जीवन पर फिल्म बनी।

Image credits: Social Media
Hindi

6. किलर अक्कू यादव

इस लोकल गुंडे को 3 महिलाओं से रेप और हत्या का दोषी पाया गया था।नागपुर डिस्ट्रिक कोर्ट के बाहर महिलाओं ने इसे पीट-पीटकर मार डाला था। एक महिला ने उसका लिंग काट दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

7. दरबारा सिंह: जो था बेबी किलर

इस पर अप्रैल से सितंबर 2004 के बीच 15 लड़कियों और दो लड़कों की हत्या का आरोप था। वह गला काटकर हत्या करता था। 2018 में आजीवन कारावास की सजा काटते हुए उसकी मृत्यु हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

8. डा. देवेंद्र शर्मा: 40 ट्रक ड्राइवरों की कर दी हत्या

आयुर्वेदिक डॉक्टर से सीरियल किलर बने देवेंद्र शर्मा ने 2002 से 2004 के बीच 40 ड्राइवरों को मौत के घाट उतारा। उसे 2008 में मौत की सजा सुनाई गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

9. रेणुका शिंदे और सीमा गावित: मां से मिली थी चोरी की ट्रेनिंग

इन दोनों बहनों को कम उम्र में ही उनकी मां ने उन्हें चोरी की ट्रेनिंग दी थी। जिसके बाद दोनों बच्चों का अपहरण करने लगीं। इन पर 13 अपहरण और 9 हत्याओं में मृत्युदंड मिला है।

Image credits: Social Media
Hindi

10. चार्ल्स शोभराज (बिकनी किलर)

इसने 1975 से 1976 के बीच दक्षिण पूर्व एशिया के विभिन्न हिस्सों में लगभग 20 से ज्यादा लोगों की हत्या की थी। फ्लोरल बिकनी पहने महिलाओं की हत्या के बाद उसे बिकनी किलर कहा जाने लगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

11. निठारी किलर्स

नोयडा बेस्ड व्यापारी मोहिंदर सिंह पंधेर को 2005 और 2006 के बीच निठारी गांव में 16 लापता बच्चों की हत्या में घरेलू नौकर सुरिंदर कोली के साथ गिरफ्तार किया गया था। दोनों नरभक्षी हैं।

Image credits: Social Media

ग्रैप 4 के चक्कर में ट्रैफिक पुलिस की हुई चांदी, हुई 266 करोड़ की कमाई

कौन है ताहिर हुसैन जिसे औवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली से दिया टिकट

New Year 2025: दिल्ली में इन जगहों पर होगी धांसू पार्टी, जानिए प्राइज

कहीं बना रहे हैं घूमने का प्लान तो 2025 की छुट्टियों पर डाले नजर