नए साल 2025 की जल्दी शुरूआत होने जा रही है। ऐसे में 31 दिसंबर की रात को आप किसी क्लब या फिर पार्टी में जाने की प्लानिंग बना रहे हैं। तो देखिए उन जगहों की लिस्ट यहां।
रोहिणी के सेक्टर 16 में उत्सव वाटिका मौजूद है। पार्टी 7 बजे शाम को शुरू होगी और रात 1 बजे तक चालू रहेगी। आप डीजे से लकर फूड सबका मजा उठा सकते हैं वो भी केवल 1500 रुपए में।
दिल्ली के चाणक्यपुरी में मौजूद अशोक होटल में भी आप न्यू ईयर की पार्टी मना सकते हैं। इसके लिए टिकट बुकिंग 9500 से लेकर 15 हजार रुपए रखी गई है। पार्टी 9 बजे शुरू होगी।
कॉनोट प्लेस में कई सारे रेस्टोरेंट, कैफे और पब मौजूद हैं। जोकि न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों के लिए शानदार पार्टी का आयोजन करते हैं। यहां पर 31 दिसंबर के दिन जबरदस्त सजावट होती है।
पब और रेस्टोरेंट में न्यू ईयर के मौके पर डीजे नाइट, डांस पार्टी और स्पेशल डिनर की वजह से हौज खास को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यहां लोग आकर 31 दिसंबर के दिन खूब एंजॉय करते हैं।