दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली सरकार की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे।
इस योजना के अंतर्गत 18 से लेकर 60 साल की महिलाओं को शामिल किया गया है। लेकिन जो महिलाएं सरकारी नौकरी कर रही है या फिर पेंशन ले रही है। वो इसका लाभ नहीं उठा सकेंगे।
इसके अलावा जो महिलाएं आईटीआर फाईल करती हैं वो महिलाएं भी इससे दूर रहेंगी। साथ ही जो महिलाएं अपना बिजनेस चला रही हैं। दिल्ली की नहीं रहने वाली हैं वो भी इसका फायदा नहीं उठा पाएगी।
महिलाओं के पास दिल्ली का आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है। पहले इस योजना की राशि एक हजार थी जोकि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी गई है।