Hindi

खूबसूरत बीवी का कातिलाना इश्क:रात 2 बजे पति का खून करके चली खतरनाक चाल

Hindi

भिवानी की घूंघट वाली खतरनाक पत्नी

मेरठ सौरभ हत्याकांड के बाद आए दिन पत्नी द्वारा पति की हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। हरियाणा के भिवानी से एक ऐसी ही वारदात आई है। जहां बीवी ने यूट्यूबर के इश्क में पति को मार डाला

Image credits: social media
Hindi

खतरनाक थी 25 मार्च की रात

पत्नी रागिनी ने प्रेमी यूट्यूबर सुरेश के साथ मिलकर पति प्रवीण को 25 मार्च को गला घोटंकर मार डाला। फिर रात को ही लाश ठिकाने लगा दी। वहीं पुलिस को 28 मार्च को नाले से शव मिला था।

Image credits: social media
Hindi

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोनों की दोस्ती

भिवानी पुलिस ने रागिनी और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ आरोपी युवक ने बताया कि रवीना से उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद वह दोनों मिलकर वीडियो बनाने लगे। 

Image credits: social media
Hindi

डेढ़ साल बाद खुला था वो राज

दोनों के शारीरिक संबंध बन चुके थे, डेढ़ साल बाद रवीना के पति प्रवीण को हमारे में पता चल गया । दोनों को प्रवीण ने हमें रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद हमने हत्या का प्लान बनाया।

Image credits: social media
Hindi

बीवी यूट्यूबर के साथ रहना चाहती थी

रागिनी ने बताया मैं और सुरेश साथ रहना चाहते थे।  लेकिन पति उससे दूर रहने का दबाव बना रहा था। इसी के चलते 25 मार्च को विवाद हुआ था। फिर उसी रात को प्रवीण का चुन्नी से गला घोंट दिया।

Image credits: social media
Hindi

रात दो बजे पति की लाश लगाई ठिकाने

रागिनी ने बताया कि प्रवीण की हत्या के बाद प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर देर रात को बाइक पर बीच में रखकर शव को दिनोद रोड ड्रेन में ठिकाने दिया। लेकिन पता नहीं था कि हमारा राज खुल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

6 साल का बेटा हो गया अनाथ

रागिनी ने बताया कि मेरी और प्रवीण की 8 साल पहले शादी हुई थी।एक छह साल का बेटा मुकुल है। लेकिन प्रवीण की हत्या हो गई और मां रागिनी जेल में सजा कटेगी। अब मासूम बेटा अनाथ हो गया।

Image credits: social media

‘पता नहीं’ बोलने वाली रवीना खुद निकली हत्यारन! CCTV से खुला राज

ग्रेटर फरीदाबाद में चमकेगी अब सड़के, CM सैनी ने उठाया जबरदस्त कदम

सीएम नयाब सैनी ने चमकाई किसानों की किस्मत, नए साल पर दिए 90 करोड़ रुपए

15 दिन हरियाणा में बंद रहेंगे स्कूल, इस दिन से शुरू होगी छुट्टियां