Hindi

‘पता नहीं’ बोलने वाली रवीना खुद निकली हत्यारन! CCTV से खुला राज

Hindi

instagram प्रेम की सनसनीखेज कहानी

हरियाणा के भिवानी में instagram प्रेम की सनसनीखेज कहानी, पत्नी रवीना ने यूट्यूबर प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, रात के अंधेरे में शव को ठिकाने लगाया गया।

Image credits: instagram
Hindi

आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर बनाई हत्या की प्लानिंग

सुरेश ने कबूल किया कि हत्या वाले दिन प्रवीण ने रवीना को सुरेश के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। बात इतनी बढ़ गई कि उन दोनों ने बेड पर ही चुन्नी से प्रवीण का गला घोंट दिया।

Image credits: instagram
Hindi

दिन में हत्या, रात में शव लगाया ठिकाने!

हत्या के बाद दिनभर रवीना नॉर्मल व्यवहार करती रही। रात करीब 2:30 बजे जब सब सो गए, तब रवीना और सुरेश ने बाइक पर शव बीच में रखकर उसे छह किलोमीटर दूर ड्रेन में फेंक दिया।

Image credits: instagram
Hindi

CCTV ने खोल दी पोल!

पुलिस जाचं में रात ढाई बजे सीसीटीवी में दिखी रवीना, हेलमेट पहने सुरेश संग बाइक पर शव ले जाते हुए, शक यहीं से गहराया।

Image credits: instagram
Hindi

इंस्टाग्राम रील्स की वजह से रची गई मौत की स्क्रिप्ट

रवीना के इंस्टाग्राम पर 34 हजार फॉलोअर्स और सैकड़ों वीडियो पोस्ट थीं। रील्स की दीवानी रवीना कई बार पति की मर्जी के खिलाफ यूट्यूबर सुरेश संग शूटिंग की थी। जो हत्या की वजह बना।

Image credits: instagram
Hindi

छह साल का बेटा मुकुल हुआ अनाथ

प्रवीण की हत्या और रवीना के जेल चले जाने के बाद 6 साल का बेटा मुकुल अब अपने दादा-दादी के पास रह रहा है। एक पल में उसके सिर से मां-बाप दोनों का साया उठ गया।

Image credits: instagram
Hindi

पूछताछ में उगले राज

सुरेश और रवीना ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया जुर्म, बताया- प्रवीण ने रंगे हाथों पकड़ लिया था, इसलिए की हत्या।

Image credits: instagram
Hindi

पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार के अनुसार रवीना और सुरेश ने मिलकर हत्या की बात कबूली है। दोनों को जेल भेजा जा चुका है। CCTV व PM रिपोर्ट के आधार पर केस पूरी तरह पुष्ट हो गया है।

Image credits: instagram

ग्रेटर फरीदाबाद में चमकेगी अब सड़के, CM सैनी ने उठाया जबरदस्त कदम

सीएम नयाब सैनी ने चमकाई किसानों की किस्मत, नए साल पर दिए 90 करोड़ रुपए

15 दिन हरियाणा में बंद रहेंगे स्कूल, इस दिन से शुरू होगी छुट्टियां

ये है भारत कहा सबसे बड़ा प्लेन हादसा: खेतों में लगा था लाशों का अंबार