सीएम नयाब सैनी ने चमकाई किसानों की किस्मत, नए साल पर दिए 90 करोड़ रुपए
Hindi

सीएम नयाब सैनी ने चमकाई किसानों की किस्मत, नए साल पर दिए 90 करोड़ रुपए

नए साल पर किसानों को तोहफा
Hindi

नए साल पर किसानों को तोहफा

हरियाणा के सीएम नयाब सिंह सैनी की सरकार ने नए साल के मौके पर किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। किसानों के लिए 90 करोड़ का बनोस जारी किया गया है।

Image credits: Social Media
ऑनलान बोनस किया जारी
Hindi

ऑनलान बोनस किया जारी

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने प्रदेश के धान उत्पादक किसानों को ये तोहफा दिया है। अपने कार्यालय से ऑनलाइन बोनस उन्होंने जारी किया है।

Image credits: Social Media
बजट की रूपरेखा करें तैयार
Hindi

बजट की रूपरेखा करें तैयार

आने वाले बजट की तैयारियां करने के निर्देश देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के हित की योजनाओं के लिए बजट की रूपरेखा तैयार करें।

Image credits: iSTOCK
Hindi

24 फसलों को लेकर बड़ा फैसला

केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सभी 24 फसलों की खरीद को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

90 करोड़ रुपये किए जारी

इतना ही नहीं सरकार की तरफ से घोषित सूखा राहत योजना के अंतगर्त किसानों को प्रति एकड़ 2 हजार रुपये का बोनस प्रदान करते हुए 90 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

Image credits: Social Media

15 दिन हरियाणा में बंद रहेंगे स्कूल, इस दिन से शुरू होगी छुट्टियां

ये है भारत कहा सबसे बड़ा प्लेन हादसा: खेतों में लगा था लाशों का अंबार

विदेशो में फेमस हैं हरियाणा की ये डिशेज, जुबान पर बन रहेगा स्वाद

ओपी चौटाला पर बनाई थी शानदार फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हिट रह था ये एक्टर