Hindi

हरियाणा चुनाव 2024 के 10 सबसे चर्चित बयान, एक तो हुआ था जबरदस्त वायरल

Hindi

1- 'बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है'

बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के पुनरुत्थान पर जोर देते हुए राहुल गांधी का बयान।

Image credits: social media
Hindi

2- 'हरियाणा कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगा'

हरियाणा में चुनावी कैम्पेन के दौरान कांग्रेस के खिलाफ PM मोदी का दावा।

Image credits: Getty
Hindi

3- 'विकास बनाम विनाश'

राजनाथ सिंह ने चुनाव को प्रगति और अराजकता के बीच एक विकल्प के रूप में बताते हुए कहा।

Image credits: X
Hindi

4- 'बीजेपी सरकार को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है'

कांग्रेस में शामिल होने के बाद AAP प्रत्याशी अमर सिंह का बयान।

Image credits: Social media
Hindi

5- 'हम लोगों से किए गए अपने वादे पूरे करते हैं'

राजनाथ सिंह ने डेवलपमेंट फंडिंग को लेकर बीजेपी का बचाव करते हुए कही ये बात।

Image credits: X
Hindi

6- 'भाजपा सबसे बेईमान और धोखेबाज पार्टी है'

भ्रष्टाचार के आरोपों को उजागर करते हुए कांग्रेस ने की मोदी की आलोचना।

Image credits: Social media
Hindi

7- 'बीजेपी हार रही है, कांग्रेस जीत रही है'

राहुल गांधी ने सभी समुदायों से समर्थन की अपील करते हुए कहा।

Image credits: Getty
Hindi

8- 'हरियाणा के देशभक्त लोग साठगांठ वाले पूंजीवाद को वोट नहीं देंगे'

राहुल गांधी ने भाजपा की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा।

Image credits: social media
Hindi

9- 'हम दो लाख सरकारी नौकरियां देंगे'

बेरोजगारी से जुड़े मुद्दे पर भाषण देते हुए राहुल गांधी ने किया वादा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

10- 'मेरिट के आधार पर नौकरियों और बुनियादी ढांचे के लिए वोट करें'

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी कैम्पेन का फोकस।

Image credits: Social media

सावित्री जिंदल से भी अमीर है ये BJP कैंडिडेट,आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

हरियाणा की पहली महिला विधायक-सांसद, जो कई दिग्गजों को चटा चुकीं धूल

चूल्हा-चौका, रिंग के बाद अब चुनाव : छा गई सलवार-सूट वाली प्रत्याशी

लाखों छापते हैं 10 हरियाणवी सिंगर-डांसर्स, विदेशों में भी खूब डिमांड