हरियाणा के पॉपुलर सिंगर राजू पंजाबी का 22 अगस्त को अज्ञात बीमारी के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया था, वे ₹498 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक होकर भी सिंपल रहते थे
राजू पंजाबी 10 दिनों से हिसार के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती थे
40 साल के राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया गया
राजू पंजाबी से पर्वतारोही अनिता कुंडू मिलने पहुंची थीं
राजू पंजाबी ने 1996 में भजनों से अपने गायन की शुरुआत की थी, 2013 में 'यार दोबारा नहीं मिलने' सांग वे पॉपुलर हुए
राजू पंजाबी का आखिरी गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ था, अंतिम गाने के बोल हैं-'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था'
राजू पंजाबी को पीलिया हुआ था, इसकी वजह से उनके लिवर और फेफड़ों में संक्रमण हो गया था