हरियाणा के गुरुग्राम में 17 अगस्त की रात 22 साल की अंजली को उसकी मां रिंकी (तस्वीर)-बाप और भाई ने गला घोंटकर मौत के घाट उतारा
अंजली ने दिसंबर, 2022 को अपने ही गांव के दूसरी जाति के संदीप से लव मैरिज की थी, जबकि अंजली के भाई कुनाल(तस्वीर) ने भी लव मैरिज की है
जब अंजली का पति संदीप घर से बाहर था, तब उसका पिता कुलदीप(तस्वीर), मां रिकी और भाई कुनाल पहुंचे और उसे मार डाला
परिजनों ने अंजली की बॉडी को सुनसान जगह पर जला दिया था
गुरुग्राम पुलिस के ACP (क्राइम) वरुण दहिया के अनुसार, हत्या 17 अगस्त की रात सेक्टर-102 स्थित रॉफ अलायस सोसायटी के F-टावर 201 फ्लैट में हुई थी
कौन है बिट्टू बजरंगी, नूंह हिंसा का आरोपी...मुस्लिमों से कही थी एक बात
गैंगस्टर आनंदपाल को टपकाने वाले SP को क्यों भेजा नूंह?
कौन हैं IPS नरेंद्र बिजारणिया, जो नूंह में दंगाइयों को सिखा रहे सबक
नूंह हिंसा के पीछे क्या कोई बड़ा गेम प्लान था?