Hindi

कौन हैं IPS नरेंद्र बिजारणिया, जो नूंह में दंगाइयों को सिखा रहे सबक

Hindi

नूंह के एसपी वरुण सिंगला को हटाया

31 जुलाई को हरियाणा के नूहमें जो दंगे फैले वह अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं हो सके हैं। दंगों के दौरान छुट्टी पर गए नूंह के एसपी वरुण सिंगला को हटा दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

नरेंद्र बिजारणिया नूंह के नया एसपी

नूंह में फिर से जिंदगी पटरी पर लाने की जिम्मेदारी आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को सौंपी है। आईपीएस नरेंद्र को नूंह का नया एसपी बनाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

नूंह में एसपी बिजारणिया ने मचा दी गदर

तेज तर्रार अफसर बिजारणिया ने आते ही नूंह में गदर मचा दिया है। वह दंगाइयों के इलाके में अपनी टीम के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे और उनके घरों को गिरा दिया गया।

Image credits: social media
Hindi

सीकर जिले के रहने वाले हैं बिजारणिया

आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने जयपुर से एमएनआईटी की पढ़ाई की है। हरियाणा सरकार के अफसरों में वब टॉप लिस्ट में है ।

Image credits: social media
Hindi

नरेंद्र बिजारणिया के पिता किसान

नरेंद्र बिजारणिया के पिता किसान हैं, वह एक सामन्य परिवार से आते हैं। लेकिन जिद और जुनून से आईपीएस बने और उन्हें हरियाणा कैडर दिया गया ।

Image credits: social media
Hindi

नूंह में बिजारणिया ही सब कुछ

नूह में जब हिंसा हुई तो आईपीएस लोकेंद्र सिंह को नूह का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया, लेकिन वह हिंसा को काबू नहीं कर सके । अब नरेंद्र को यह जिम्मेदारी दी है।

Image credits: social media
Hindi

गैंगस्टर आनंदपाल का किया था खात्मा

बिजारणिया का राजस्थान से गहरा नाता इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर करने में अहम भूमिका निभाई थी ।

Image credits: social media

नूंह हिंसा के पीछे क्या कोई बड़ा गेम प्लान था?

कौन हैं रोहिंग्या मुसलमान, जिन पर लगा है नूंह दंगे भड़काने का इल्जाम?

नूंह-मेवात को आखिर क्यों कहा जाता है मिनी पाकिस्तान, क्या है वजह

क्या है राष्ट्रीय बजरंग दल,जो हिंदुओं को गन चलाना सिखा रहा?