राष्ट्रीय बजरंग दल असम के दरांग जिले में 24-30 जुलाई तक ट्रेनिंग कैम्प के दौरान 18-30 साल के युवाओं को तलवारवाजी-तीरंदाजी और बंदूक चलाने की ट्रेनिंग देकर विवाद में आया है
VHP से मनमुटाव के बाद डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने जून, 2018 में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बनाई थी, इसी संगठन की एक ब्रांच है राष्ट्रीय बजरंग दल
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद(VHP) की ही एक ब्रांच है, यह भारत का एक प्रमुख हिंदूवादी संगठन है
बजरंग दल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के परिवार का एक संगठन है, इसे कट्टर हिंदुत्व विचारधारा का संगठन माना जाता है
बजरंग दल की स्थापना 8 अक्टूबर, 1984 में उत्तर प्रदेश में हुई थी, अब यह देशभर में सनातन धर्म के प्रचार और सामाजिक कामों में सक्रिय है
बजरंग दल RSS की तर्ज पर देशभर में 2500 से अधिक अखाड़े चलाता है, जहां हिंदुओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाती है
बजरंग दल का नारा है-सेवा, सुरक्षा और संस्कृति। इसका मुख्य लक्ष्य अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराना था
राम मंदिर का मसला हल होने के बाद बजरंग दल का मुख्य लक्ष्य कृष्ण जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ मंदिर के विवाद का निपटारा करना है
बजरंग दल इस्लामिक कट्टरवाद, लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ लगातार मुखर रहता है
1992 में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद राव सरकार ने बजरंग दल पर बैन लगाया था, हालांकि यह सालभर मं ही हटा लिया गया था
हरियाणा के नूंह में हुए साम्प्रदायिक दंगे के बाद बजरंग दल फिर से मुखर है, क्योंकि 31 जुलाई के जिस धार्मिक यात्रा पर हमला हुआ, वो यही निकालती आ रही है