Hindi

क्या है राष्ट्रीय बजरंग दल,जो हिंदुओं को गन चलाना सिखा रहा?

Hindi

राष्ट्रीय बजरंग दल क्यों विवादों में?

राष्ट्रीय बजरंग दल असम के दरांग जिले में 24-30 जुलाई तक ट्रेनिंग कैम्प के दौरान 18-30 साल के युवाओं को तलवारवाजी-तीरंदाजी और बंदूक चलाने की ट्रेनिंग देकर विवाद में आया है

Image credits: @ RashtriyaBajrangDal
Hindi

कौन है राष्ट्रीय बजरंग दल का लीडर?

VHP से मनमुटाव के बाद डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने जून, 2018 में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बनाई थी, इसी संगठन की एक ब्रांच है राष्ट्रीय बजरंग दल

Image credits: @RashtriyaBajrangDal
Hindi

बजरंग दल का और VHP में क्या है कनेक्शन?

बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद(VHP) की ही एक ब्रांच है, यह भारत का एक प्रमुख हिंदूवादी संगठन है

Image credits: @BajrangDal
Hindi

बजरंग दल और RSS में क्या है कनेक्शन?

बजरंग दल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के परिवार का एक संगठन है, इसे कट्टर हिंदुत्व विचारधारा का संगठन माना जाता है

Image credits: @BajrangDal
Hindi

कब बना था बजरंग दल?

बजरंग दल की स्थापना 8 अक्टूबर, 1984 में उत्तर प्रदेश में हुई थी, अब यह देशभर में सनातन धर्म के प्रचार और सामाजिक कामों में सक्रिय है

Image credits: @BajrangDal
Hindi

RSS की तर्ज पर बजरंग दल के अखाड़े

बजरंग दल RSS की तर्ज पर देशभर में 2500 से अधिक अखाड़े चलाता है, जहां हिंदुओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाती है

Image credits: @BajrangDal
Hindi

क्या है बजरंग दल का नारा?

बजरंग दल का नारा है-सेवा, सुरक्षा और संस्कृति। इसका मुख्य लक्ष्य अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराना था

Image credits: @BajrangDal
Hindi

आगे क्या हैं बजरंग के दल के टार्गेट?

राम मंदिर का मसला हल होने के बाद बजरंग दल का मुख्य लक्ष्य कृष्ण जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ मंदिर के विवाद का निपटारा करना है

Image credits: @BajrangDal
Hindi

लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ है बजरंग दल

बजरंग दल इस्लामिक कट्टरवाद, लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ लगातार मुखर रहता है

Image credits: @BajrangDal
Hindi

एक बार बजरंग दल पर लग चुका है बैन

1992 में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद राव सरकार ने बजरंग दल पर बैन लगाया था, हालांकि यह सालभर मं ही हटा लिया गया था

Image credits: @BajrangDal
Hindi

नूंह दंगे के बाद फिर से चर्चा में क्यों बजरंग दल?

हरियाणा के नूंह में हुए साम्प्रदायिक दंगे के बाद बजरंग दल फिर से मुखर है, क्योंकि 31 जुलाई के जिस धार्मिक यात्रा पर हमला हुआ, वो यही निकालती आ रही है

Image credits: @BajrangDal

नूंह हिंसा पर ये हैं अब तक के 10 बड़े अपडेट

'साम्प्रदायिक हिंसा' से बदनाम हुए नूंह के बारे में चौंकाने वाली बातें?

नूंह हिंसा में मरे होमगार्ड जवान के अंतिम संस्कार में क्यों भड़के लोग?

नूंह हिंसा की तबाही: किसी के जवान बेटे की मौत तो किसी की जल गई दुकान