हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी है। यहां देखें घटना से जुड़े 10 महत्वपूर्ण अपडेट…
नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में अब तक कुल 6 लोगो की मौत हो चुकी है। हिंसा में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
नूंह हिंसा में पथराव के दौरान 50 से अधिक गाड़ियां को आग के हवाले कर दिया गया। इसके साथ ही कई दुकानें भी जलाई गईं।
नूंह हिंसा में अब तक 1500 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गईं हैं। इसके साथ ही कुल 116 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
नूंह हिंसा के चलते पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। घरों के बाहर, गली में भी लोगों के एकत्र होने पर कड़ी पाबंदी लगाई गई है।
नूंह में हिंसा के कारण पूरे शहर में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही हरियाणा के पलवल, सोहाना, मानेसर और पटौदी में भी इंटरनेट बंद है।
नूंह में हिंसा फैलाने वाले आरोपियों की धरपकड़ और शांति बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 और पुलिस बल की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि दंगे में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी।
नूंह में हालात की समीक्षा करने के बाद क्षेत्र में स्कूल खोले जाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
नूंह हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई हरियाणा, दिल्ली और यूपी सरकार को नोटिस दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि किसी तरह की हेट स्पीच नहीं होनी चाहिए।