Hindi

कौन है मोनू मानेसर, जिसका नाम नूंह हिंसा की वजह से चर्चा में आया

Hindi

नूंह मेवात हिंसा में गूंज रहा मोनू मानेसर का नाम

नूंह मेवात में हुए सांमप्रदायिक तनाव और हिंसा के पीछे फिर एक बार मोनू मानेसर का नाम गूंज रहा है। चर्चा है कि मोनू की वजह से ही तनाव का माहौल पैदा हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

बृज मंडल यात्रा से पहले मोनू ने किया था ऐलान

बताया जा रहा है कि मेवात बृज मंडल यात्रा निकालने के एक दिन पहले मोनू ने वीडियो जारी कर ऐलान किया था कि वो भी इस यात्रा में शामिल होगा।

Image credits: social media
Hindi

मोनू मानेसर के ऐलान के बाद बना तनाव

मोनू के ऐलान करने के बाद से ही दूसरे समुदाय के लोग जमा होने लगे थे। यानि एक दिन पहले से ही नूंह और मेवात में तनाव का माहौल बन गया था।

Image credits: social media
Hindi

जुनैद और नासिर की हत्या में आया था नाम

यह मोनू मानेसर वही है जिसका नाम कुछ महीने पहले जुनैद और नासिर की हत्या करने के मामले में सामने आया था। दोनों मृतक राजस्थान भरतपुर के रहने वाले थे।

Image credits: social media
Hindi

मोनू मानेसर का असली नाम मोहित यादव

मोनू मानेसर का असली नाम मोहित यादव है, सोशल मीडिया पर खुद को गौरक्षक बताता है। सोशल मीडिया उसके फोटोज वायरल हैं, जिसमें वह बंदूक लिए दिख रहा है।

Image credits: social media
Hindi

मंत्री-विधायक के साथ रहता है मोनू पानेसर

बताया जाता है कि मोनू के बड़े-बड़े राजनेताओं के साथ उठना-बैठना है।  बताया जाता है कि इसी वजह से पुलिस उसपर एक्शन नहीं लेती है।

Image credits: social media
Hindi

नूंहू- मेवात हिंसा में जल रहा

हरियाणा के नूंहू- मेवात में दो समुदायों के बीच हुए जबरदस्त बवाल की हिंसा की आग अब गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गई है। कई शहर हिंसा की आग में जल रहे हैं।

Image credits: social media

हरियाणा के नूंह में हिंसा: VHP की रैली पर किसने किया पथराव?

क्यों ट्रेंड में है एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस?

कौन हैं ये 106 साल की 'उड़नपरी' रामबाई, मचा रखा है धमाल

कौन है ये लड़की, बच्चे से बुजुर्ग तक दीवाने-करोड़ों दिलों पर करती राज