नूंह मेवात में हुए सांमप्रदायिक तनाव और हिंसा के पीछे फिर एक बार मोनू मानेसर का नाम गूंज रहा है। चर्चा है कि मोनू की वजह से ही तनाव का माहौल पैदा हुआ था।
बताया जा रहा है कि मेवात बृज मंडल यात्रा निकालने के एक दिन पहले मोनू ने वीडियो जारी कर ऐलान किया था कि वो भी इस यात्रा में शामिल होगा।
मोनू के ऐलान करने के बाद से ही दूसरे समुदाय के लोग जमा होने लगे थे। यानि एक दिन पहले से ही नूंह और मेवात में तनाव का माहौल बन गया था।
यह मोनू मानेसर वही है जिसका नाम कुछ महीने पहले जुनैद और नासिर की हत्या करने के मामले में सामने आया था। दोनों मृतक राजस्थान भरतपुर के रहने वाले थे।
मोनू मानेसर का असली नाम मोहित यादव है, सोशल मीडिया पर खुद को गौरक्षक बताता है। सोशल मीडिया उसके फोटोज वायरल हैं, जिसमें वह बंदूक लिए दिख रहा है।
बताया जाता है कि मोनू के बड़े-बड़े राजनेताओं के साथ उठना-बैठना है। बताया जाता है कि इसी वजह से पुलिस उसपर एक्शन नहीं लेती है।
हरियाणा के नूंहू- मेवात में दो समुदायों के बीच हुए जबरदस्त बवाल की हिंसा की आग अब गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गई है। कई शहर हिंसा की आग में जल रहे हैं।