यह खूबसूरत गर्ल प्रांजल दाहिया है, जो कि मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत शहर की रहने वाली हैं। प्रंजाल हरियाणा ही नहीं देश की उभरती हुई स्टार हैं।
Image credits: Pranjal Dahiya Facebook
Hindi
हरियाणवी डांसर हैं प्रांजल
प्रांजल दहिया एक प्रोफेशनल डांसर हैं। उनके डांस को देखने के लिए कई राज्यों से लोग आते हैं। जब वह स्टेज पर नाचती हैं तो लोग कहते हैं प्रांजल के आगे सपना कुछ भी नहीं।
Image credits: Pranjal Dahiya Facebook
Hindi
प्रांजल ने अपने शौक को बना लिया करियर
प्रांजल को बचपन से ही डांस करने का शौक था। उन्होंने अब अपने शौक को ही करियर बना लिया। आज वो करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।
Image credits: Pranjal Dahiya Facebook
Hindi
52 गज का दामन से बनीं स्टार
प्रांजल ने ‘52 गज का दामन’ से म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री ली थी। इस गाने और पर उनका डांस इतना फेमस हुआ कि वह इंटरनेट की क्वीन बन गईं। इसी से उन्हें फेम मिला।
Image credits: Pranjal Dahiya Facebook
Hindi
इसलिए चर्चा में हैं प्रांजल
इन दिनों प्रांजल का दहिया का गाना ‘बालम थानेदार’ सोशल मीडिया काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
Image credits: Pranjal Dahiya Facebook
Hindi
टिक-टॉक स्टार भी रह चुकी हैं प्रांजल
प्रांजल को यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है। कभी वो टिकटॉक पर अपने रील्स शेयर करती थीं। लेकिन वहां उन्हें कामयाबी नहीं मिली। लेकिन उन्होंने हौसला नहीं हारा।
Image credits: Pranjal Dahiya Facebook
Hindi
स्टेज परफार्म करती हैं प्रांजल
धीरे-धीरे प्रांजल टिक-टॉक स्टार बन गई और हर कोई उनके डांस वीडियो को पसंद करने लगा। देखते ही देखते वह स्टार बन गईं और स्टेज पर उनको डांस के लिए इनवाइट किया जाने लगा।