Hindi

2016 में सेकंड चांस में AIR 12

तेजस्वी ने 2015 में पहली बार UPSC एग्जाम दिया, लेकिन मेन एग्जाम में फेल हो गईं। सेकंड चांस में 2016 में AIR 12 हासिल की

Hindi

पहले इंजीनियर बनने का ख्वाब था

तेजस्वी राणा हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली हैं। वह हमेशा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती थीं, इसलिए 12th के बाद जेईई एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया

Image credits: Our own
Hindi

IIT कानपुर में UPSC के प्रति रुचि जागी

तेजस्वी राणा को IIT कानपुर में पढ़ाई के दौरान UPSC को लेकर रुचि जागी। फिर पहली बार 2015 में एग्जाम में बैठीं

Image credits: Our own
Hindi

IPS अभिषेक गुप्ता हैं लाइफ पार्टनर

तेजस्वी राणा इस समय पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग में पोस्टेड हैं। उन्होंने IPS अधिकारीअभिषेक गुप्ता से शादी की है

Image credits: Our own
Hindi

6-12th तक की NCERT की किताबें पढ़ीं

तेजस्वी राणा ने UPSC एग्जाम को समझने के लिए क्लास 6 से 12 तक की NCERT Textbooks को अच्छे से पढ़ा। इनसे उनकी नींव मजबूत हुई

Image credits: Our own
Hindi

मॉक एग्जाम देकर अपना मूल्यांकन किया

तेजस्वी राणा ने क्विश्चंस के आंसर्स लिखने की प्रैक्टिस की। मॉक एग्जाम्स देकर खुद का मूल्यांकन किया। इंटरनेट की हेल्प से नोट्स तैयार किए

Image credits: Our own
Hindi

तेजस्वी ने UPSC क्रेक करने दिए ये टिप्स

तेजस्वी राणा ने UPSC एग्जाम क्रेक करने के लिए डेडिकेशन पर जोर दिया। बेटर रिसोर्स के उपयोग की बात कही। टाइम-टू-टाइम प्रोग्रेस का मूल्यांकन करने को भी कहा।

Image credits: Our own
Hindi

इंटरनेट बना UPSC एग्जाम में मददगार

तेजस्वी राणा ने इंटरनेट का सदुपयोग किया। उसके जरिये नोट्स तैयार किए। ताज्जुब होगा कि उन्होंने किसी भी कोचिंग सेंटर में जाकर पढ़ाई नहीं की

Image credits: Our own
Hindi

MLA तक का चालान काट दिया था

तेजस्वी 2020 में तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर बेंगू MLA राजेंद्र सिंह विधुड़ी का चालान काट दिया था। राणा तब चित्तौड़गढ़ में पोस्टेड थीं

Image credits: Our own
Hindi

तेजस्वी की टिप्स हर दिन नोट्स बनाएं

तेजस्वी राणा UPSC एग्जाम में बैठने वाले कैंडिडेट्स को अकसर यह टिप्स देती हैं कि रोज छोटे-छोटे नोट्स बनाएं, लिखने की प्रैक्टिस भी करें

Image credits: Our own

मिलिए गोलू-2 भैंसे से, कीमत-10 करोड़, हर साल 40 करोड़ कमाकर देता है

दिव्यांग बजुर्ग की फरियाद सुनने जमीन पर बैठ गईं IAS अफसर

विधायक जी जब बने महिला! साड़ी पहनकर मंच पर ऐसे नाचे...देखते रह गए लोग

विधायक जी की दुल्हन बनेगी 24 साल में UPSC क्लियर करने वाली खूबसूरत IAS