तेजस्वी ने 2015 में पहली बार UPSC एग्जाम दिया, लेकिन मेन एग्जाम में फेल हो गईं। सेकंड चांस में 2016 में AIR 12 हासिल की
तेजस्वी राणा हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली हैं। वह हमेशा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती थीं, इसलिए 12th के बाद जेईई एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया
तेजस्वी राणा को IIT कानपुर में पढ़ाई के दौरान UPSC को लेकर रुचि जागी। फिर पहली बार 2015 में एग्जाम में बैठीं
तेजस्वी राणा इस समय पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग में पोस्टेड हैं। उन्होंने IPS अधिकारीअभिषेक गुप्ता से शादी की है
तेजस्वी राणा ने UPSC एग्जाम को समझने के लिए क्लास 6 से 12 तक की NCERT Textbooks को अच्छे से पढ़ा। इनसे उनकी नींव मजबूत हुई
तेजस्वी राणा ने क्विश्चंस के आंसर्स लिखने की प्रैक्टिस की। मॉक एग्जाम्स देकर खुद का मूल्यांकन किया। इंटरनेट की हेल्प से नोट्स तैयार किए
तेजस्वी राणा ने UPSC एग्जाम क्रेक करने के लिए डेडिकेशन पर जोर दिया। बेटर रिसोर्स के उपयोग की बात कही। टाइम-टू-टाइम प्रोग्रेस का मूल्यांकन करने को भी कहा।
तेजस्वी राणा ने इंटरनेट का सदुपयोग किया। उसके जरिये नोट्स तैयार किए। ताज्जुब होगा कि उन्होंने किसी भी कोचिंग सेंटर में जाकर पढ़ाई नहीं की
तेजस्वी 2020 में तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर बेंगू MLA राजेंद्र सिंह विधुड़ी का चालान काट दिया था। राणा तब चित्तौड़गढ़ में पोस्टेड थीं
तेजस्वी राणा UPSC एग्जाम में बैठने वाले कैंडिडेट्स को अकसर यह टिप्स देती हैं कि रोज छोटे-छोटे नोट्स बनाएं, लिखने की प्रैक्टिस भी करें