Hindi

कौन हैं बृजभूषण सिंह, जो पहलवानाों के सामने अब तक टिके-जानिए असली ताकत

Hindi

पहलवानों की बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग

WFI अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर देश को कई मेडल जिताने वाले तमाम बड़े पहलवान खिलाफ पिछले करीब चार महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं।

Image credits: brij bhushan sharan singh facebook
Hindi

जंतर-मंतर पर 7 दिन से धरना दे रहे पहलवान

भूषण सिंह के खिलाफ पिछले 7 दिनों से महिला पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। भूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

Image credits: brij bhushan sharan singh
Hindi

कैसरगंज से भाजपा सांसद हैं बृजभूषण सिंह

 बृज भूषण सिंह उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद हैं। वह 6 बार से लोकसभा के सदस्य हैं। फिलहाल बृजभूषण भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं। वह2011 से इस पद पर बने हुए हैं।

Image credits: brij bhushan sharan singh facebook
Hindi

पहलवान रह चुके हैं बृजभूषण सिंह

बृजभूषण सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। वह खुद एक पहलवान रह चुके हैं। 1980 के दशक में छात्र राजनीति में शामिल हुए।

Image credits: brij bhushan sharan singh
Hindi

पहले समाजवादी और बीजेपी से सांसद

बृजभूषण ने पहली बार 1991 में चुनाव लड़ा और 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कैसरगंज सीट से जीत हासिल की। उस दौरान वे समाजवादी पार्टी में थे। 2014 में वो भाजपा में शामिल हो गए।

Image credits: brij bhushan sharan singh facebook
Hindi

राम मंदिर आंदोलन निभाई थी भूमिका

अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के समय उनकी उग्र ‘हिंदुत्व छवि’ ने अलग पहचान दिलाई थी। इस समय वो एक हिंदीवादी नेता हैं। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल का काफी थे।

Image credits: brij bhushan sharan singh facebook
Hindi

गिरफ्तार हो चुके हैं बृजभूषण

बृजभूषण सिंह के खिलाफ साल 1996 में टाड़ा के तहत मामला दर्ज हुआ और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि उन्हें जमानत मिल गई थी। वह मायावती के खिलाफ भी आंदोलन कर चुके हैं।

Image credits: brij bhushan sharan singh facebook

कौन हैं ये IAS जो UPSC एग्जाम से पहले अचानक वायरल हो उठीं

मिलिए गोलू-2 भैंसे से, कीमत-10 करोड़, हर साल 40 करोड़ कमाकर देता है

दिव्यांग बजुर्ग की फरियाद सुनने जमीन पर बैठ गईं IAS अफसर

विधायक जी जब बने महिला! साड़ी पहनकर मंच पर ऐसे नाचे...देखते रह गए लोग