एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में MLA गोपाल कांडा को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बरी कर दिया है
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री गोपाल कांडा की एयरलाइंस में एयर होस्टेस रहीं गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को अपने अशोक विहार स्थित घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था
गीतिका शर्मा ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें आरोप लगाया था कि वो गोपाल कांडा और उनकी कंपनी MDLR में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा की प्रताड़ना से परेशान होकर सुसाइड कर रही है
गीतिका शर्मा ने अपने 2 पेज के सुसाइड नोट में लिखा था कि वो अपने आप को खत्म कर रही है, क्योंकि अंदर से टूट चुकी है। विश्वास टूट गया है। उसके साथ धोखा किया गया
गीतिका शर्मा की मौत के सदमे में 6 महीने बाद उनकी मां ने भी सुसाइड कर लिया था। उन्होंने भी इसके लिए गोपाल कांडा को जिम्मेदार ठहराया था
गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री गोपाल कांडा को डेढ़ साल जेल में रहना पड़ा था, मार्च, 2014 में जमानत मिली थी
हरियाणा की पॉलिटिक्स में खासा दखल रखने वाले गोपाल कांडा इस समय अपनी पार्टी 'हरियाणा लोकहित पार्टी' से सिरसा से MLA हैं, वे भूपिंदर सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार में होम मिनिस्टर थे
गीतिका शर्मा ने गोपाल कांडा की कंपनी MDLR में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था, उन्हें भी कोर्ट ने बरी कर दिया है
जब पुलिस ने अरुणा चड्ढा को गिरफ्तार किया था, तब उन्होंने बयान दिया था कि गीतिका शर्मा कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान थी
5 अगस्त 2012 को गीतिका शर्मा का शव घर पर लटका मिला था। 8 अगस्त, 2012 को गोपाल कांडा को फरार घोषित किया गया था, 18 अगस्त, 2014 को गोपाल कांडा ने सरेंडर किया था