Hindi

क्यों ट्रेंड में है एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस?

एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में MLA गोपाल कांडा को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बरी कर दिया है

Hindi

एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने कब किया था सुसाइड?

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री गोपाल कांडा की एयरलाइंस में एयर होस्टेस रहीं गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को अपने अशोक विहार स्थित घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

आरोपियों को सजा नहीं दिला सका गीतिका शर्मा का सुसाइड नोट

गीतिका शर्मा ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें आरोप लगाया था कि वो गोपाल कांडा और उनकी कंपनी MDLR में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा की प्रताड़ना से परेशान होकर सुसाइड कर रही है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

गीतिका शर्मा ने 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा था

गीतिका शर्मा ने अपने 2 पेज के सुसाइड नोट में  लिखा था कि वो अपने आप को खत्म कर रही है, क्योंकि अंदर से टूट चुकी है। विश्वास टूट गया है। उसके साथ धोखा किया गया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

गीतिका की मौत के 6 महीने बाद मां ने कर लिया था सुसाइड

गीतिका शर्मा की मौत के सदमे में 6 महीने बाद उनकी मां ने भी सुसाइड कर लिया था। उन्होंने भी इसके लिए गोपाल कांडा को जिम्मेदार ठहराया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

गोपाल कांड को डेढ़ साल जेल में रहना पड़ा था

गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री गोपाल कांडा को डेढ़ साल जेल में रहना पड़ा था, मार्च, 2014 में जमानत मिली थी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कौन हैं हरियाणा के पावरफुल नेता गोपाल कांडा?

हरियाणा की पॉलिटिक्स में खासा दखल रखने वाले गोपाल कांडा इस समय अपनी पार्टी 'हरियाणा लोकहित पार्टी' से सिरसा से MLA हैं, वे भूपिंदर सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार में होम मिनिस्टर थे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कौन है गोपाल कांडा की करीबी अरुणा शर्मा?

गीतिका शर्मा ने गोपाल कांडा की कंपनी MDLR में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था, उन्हें भी कोर्ट ने बरी कर दिया है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

गीतिका के आरोपों पर क्या बोलीं थी अरुणा चड्ढा?

जब पुलिस ने अरुणा चड्ढा को गिरफ्तार किया था, तब उन्होंने बयान दिया था कि गीतिका शर्मा कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान थी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

फांसी पर लटका मिला था गीतिका शर्मा का शव

5 अगस्त 2012 को गीतिका शर्मा का शव घर पर लटका मिला था। 8 अगस्त, 2012 को गोपाल कांडा को फरार घोषित किया गया था, 18 अगस्त, 2014 को गोपाल कांडा ने सरेंडर किया था

Image credits: @SocialMediaViral

कौन हैं ये 106 साल की 'उड़नपरी' रामबाई, मचा रखा है धमाल

कौन है ये लड़की, बच्चे से बुजुर्ग तक दीवाने-करोड़ों दिलों पर करती राज

कौन हैं बृजभूषण सिंह, जो पहलवानाों के सामने अब तक टिके-जानिए असली ताकत

कौन हैं ये IAS जो UPSC एग्जाम से पहले अचानक वायरल हो उठीं