Hindi

कौन हैं ये 106 साल की 'उड़नपरी' रामबाई, मचा रखा है धमाल

106 साल की एथलीट रामबाई ने देहरादून में आयोजित-18वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीतकर फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, पिछले साल भी इन्होंने रिकॉर्ड तोड़े थे

Hindi

104 साल की उम्र में ग्राउंड में उतरी थीं रामबाई

पिछले साल यानी 85 साल की ऊपर की कैटेगरी में 100 मीटर फर्राटा दौड़(world record for a 100m sprint) में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, ये 2 साल पहले ही ग्राउंड में उतरी हैं

Image credits: Viral
Hindi

चौका-चूल्हा और खेतीबाड़ी में गुजरा पूरा जीवन

रामबाई का जन्म हरियाणा के चरखी दादरी के एक छोटे से गांव कदमा में हुआ था। उनका लगभग पूरा जीवन घरेलू कामकाज और खेतीबाड़ी में गुजरा

Image credits: Viral
Hindi

100 साल की मान कौर बनीं रामबाई की प्रेरणा

रामबाई को उनकी 41 साल की पोती शर्मिला ने पंजाब की 100 साल की एथलीट मान कौर की कहानी सुनाकर प्रेरणा दी थी

Image credits: Viral
Hindi

जानिए फिट रहने के लिए क्या खाती हैं रामबाई

रामबाई ज्यादातर दूध, घर का बना डेयरी उत्पाद और खेत की ताजी सब्जियों से युक्त आहार ही लेती हैं

Image credits: Viral
Hindi

रामबाई तोड़ चुकी हैं 100 साल की मान कौर का रिकॉर्ड

रामबाई ने जून, 2022 में वडोदरा में आयोजित ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर की दौड़ केवल 45.50 सेकंड में पूरी करके मान कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था

Image Credits: Viral